Video: विदेशी जोड़ों में दिखी सनातन धर्म मे आस्था, रूस के तीन जोड़ो ने की हिंदू वैदिक रीति रिवाज से शादी, देखिए खूबसूरत वीडियो

ADVERTISEMENT

Video Story Haridwar: श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य स्वामी परमानंद सरस्वती के सानिध्य में हुए विवाह से पूर्व जोड़ो के रशियन मित्रों ने बारात निकाली गई।

social share
google news

हरिद्वार से मुदित अग्रवाल की रिपोर्ट 

Video Story Haridwar: सनातन को लेकर देशभर में बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बीच धर्म नगरी हरिद्वार में पाश्चात्य और सनातन का अनोखा संगम देखने को मिला, अखंड परमधाम आश्रम में रूस के तीन जोड़ों ने भारतीय संस्कृति और धार्मिक विधि विधान के साथ विवाह किया गया। दरअसल ये जोड़े मुस्लिम और क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े हुए है मगर सनातन में आस्था रखते हैं इसीलिए इन्होंने वैदिक विधि विधान के साथ विवाह किया है। वैसे इनमें से दो जोड़े पहले से है विवाहित मगर सनातन धर्म में आस्था के चलते फिर से वैदिक रीति से विवाह किया है जबकि एक जोड़ा अविवाहित था जिसने भी विवाह किया है।  

हरिद्वार में पाश्चात्य और सनातन का अनोखा संगम देखने को मिला

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य स्वामी परमानंद सरस्वती के सानिध्य में हुए विवाह से पूर्व जोड़ो के रशियन मित्रों ने बारात निकाली गई। जिसमें रूस से आये इनके साथियों ने जमकर डांस किया जबकि विवाह बंधन में बंधे जोड़ो ने भी डांस किया लेकिन इससे पूर्व तीनो जोड़ो ने मंदिर में माथा टेककर भगवान का और बाद में स्वामी परमानंद का आशीर्वाद लिया, बारात का स्वागत महामंडलेश्वर परमानंद महाराज ने फूल बरसाकर किया और वरमाला और विवाह समारोह सम्पन्न करवाया।  

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

रूस के तीन जोड़ो ने की हिंदू वैदिक रीति रिवाज से शादी

शादी कर रहे रशियन जोड़ों के मित्र मानते हैं की यह बहुत ही सुंदर है और इस तरह से शादी होना उन्होंने पहली बार देखा है सनातन बहुत ही अच्छा है और इसको अनुभव बहुत ही अच्छा है, भारतीय संस्कृति को एंजॉय कर रहे है और यह संस्कृति बहुत ही अच्छी है यहां की संस्कृति बहुत ही सुंदर और अच्छी है यहां की संस्कृति हमारे लिए सामान्य नहीं है यहां के लोग बहुत ही खुशमिजाज हैं और अच्छे हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜