Video: नोएडा की सोसाइटी का खौफनाक वीडियो, शराब पीकर रईसजादों ने किया जानलेवा स्टंट

ADVERTISEMENT

Scary Video Noida: अर्धनग्न होकर यमराज को बुलावा देने वाला खौफनाक वीडियो सामने आया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

social share
google news

Scary Video Noida: नोएडा एक्सटेंशन यानि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई ऊंची ऊंची इमारतें हैं। इन्ही में से एक इमारत में नशेबाज युवकों की अजीबो गरीब हरकत करने का वीडियो सामने आया है। यहां बर्थडे पार्टी में युवकों ने जमकर की शराब और फिर हंगामा शुरु कर दिया। दो युवकों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर 7वें मंजिल की छज्जे में स्टंट किया। 

यमराज को बुलावा देने वाला खौफनाक वीडियो 

वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा एक युवक सातवीं मंजिल से कूदने की कोशिश कर रहा। इतना ही नहीं उसके बाकी दोस्त उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। शराब के नशे में युवकों का ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के सातवीं मंजिल के झज्जे पर बैठे हैं।

शराब के नशे में युवकों का ड्रामा

इसी दौरान किसी रेजिडेंट्स ने युवकों का वीडियो बना लिया। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज 3 सोसाइटी का है। वीडियो वायरल लेकर पुलिस ने 151 में 4 युवकों पर कार्रवाई की है। थाना बिसरख क्षेत्र का मामला है पुलिस जांच कर रही है। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜