Video: इंदौर में कत्ल के सजायाफ्ता कैदी की रिहाई का जश्न, विधायक स्टीकर वाली कार, दर्जनों गाड़ियों का काफिला

ADVERTISEMENT

Video MP News Indore: स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में इंदौर की केंद्रीय जेल से एक कैदी की रिहाई के बाद उसके समर्थकों की ओर से कारागार परिसर में उसके जोरदार स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

social share
google news

Video MP News Indore: स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में इंदौर की केंद्रीय जेल से एक कैदी की रिहाई के बाद उसके समर्थकों की ओर से कारागार परिसर में उसके जोरदार स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जेल अधिकारियों ने हालांकि, वीडियो प्रसारित होने के बाद जेल नियमों के किसी भी उल्लंघन से इनकार किया है और सुरक्षा कर्मियों को अधिक सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने इस मामले में जेल के नियमों के किसी उल्लंघन से इनकार किया।

इंदौर की केंद्रीय जेल से एक कैदी की रिहाई 

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि रिहा किये गये कैदी शैलू जायसवाल का वीडियो प्रसारित होने के बाद सुरक्षाकर्मियों को ‘‘और ज्यादा मुस्तैदी’’ से काम करने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति जेल परिसर में ऐसा वीडियो न बना सके। हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा माफ किए जाने के बाद जायसवाल को रिहा किया गया था। हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल से कैदियों को उनके अच्छे आचरण के कारण रिहा किया जाता है। सोनकर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैंने यह वीडियो देखा है। 

मैंने यह वीडियो देखा है

इसमें दिखाई दे रहा व्यक्ति शैलू जायसवाल है। वह उन मुजरिमों में शामिल है जिन्हें जेल में उनके अच्छे आचरण के कारण सजा माफी के चलते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर रिहा किया गया था।’’ उन्होंने बताया कि जायसवाल को हत्या के एक मामले में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सोनकर ने कहा कि सजा माफी के आधार पर रिहाई के बाद जायसवाल को लेने आए काफिले की एक गाड़ी जेल परिसर के एक द्वार के पास वहां खड़ी की गई थी जहां कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात कराई जाती है। उन्होंने कहा कि जायसवाल के काफिले की एक गाड़ी की नम्बर प्लेट पर ‘‘विधायक’’ लिखा नजर आ रहा है, लेकिन इस वाहन का पंजीयन क्रमांक स्पष्ट नहीं है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कत्ल के सजायाफ्ता कैदी की रिहाई का जश्न

जेल अधीक्षक का अलका सोनकर ने बताया कि आरोपी सेलू सेन को हत्या के आरोप में को 20 साल की सजा हुई थी आजीवन की सजा मिली थी जिसमे 14 साल सूखे और 6 वर्ष की सजा की माफी शासन द्वारा प्राप्त होती है,जल रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी शैलू सेन जब केंद्रीय जेल सजा भुगतने के लिए आया था तब उसकी उम्र 18 वर्ष थी। फिलहाल केंद्रीय जेल से रिहा हुए आरोपी सेलू सेन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜