Video: मंगलौर का खौफनाक वीडियो, हिट एंड रन सीसीटीवी कैमरे में कैद, कार ने चार को रौंदा, एक महिला की मौत

ADVERTISEMENT

Video Mangalore Horrifying: एक कार ने फुटपाथ पर चल रहे 4 लोगं को रौंद दिया, ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

social share
google news

Video Mangalore Horrifying: मंगलौर में भयानक हिट एंड रन हादसा कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज़ रफ़्तार कार फुटपाथ पर चलने के बाद 4 पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 23 साल की रूपाश्री की मौत हो गई है। कार के नीचे आईं 4 अन्य महिलाओं को चोटें आई हैं। 

खौफनाक हादसा सीसीटीवी में कैद

हैरानी की बात ये है कि 4 घायलों में से 3 नाबालिग हैं। घायलों में 26 साल की स्वाति, 16 साल की कृतिका और 12 साल की यथिका शामिल हैं। घायलों को असपताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक 18 तारीख को शाम करीब 4-5 बजे लड़कियां एसएल शेट्टी ज्वैलर्स के पास मंगलुरु कॉर्पोरेशन स्विमिंग पूल के पास फुटपाथ पर चलकर लेडी हिल की ओर जा रही थीं। 

हादसे में एक महिला की मौत

इसी दौरान लापरवाह ड्राइवर कमलेश बलदेव ने अपनी कार से लड़कियों को टक्कर मार दी और अपनी कार सहित घटनास्थल से फरार हो गया। बाद में आरोपी ने होंडा शोरूम के सामने कार खड़ी की और अपने घर चला गया। पुलिस ने कमलेश के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304(ए) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜