हैदराबाद कस्टम ने पकड़ा 4 करोड़ 86 लाख का सोना, 8 किलो सोने की तस्करी का Video देखिए
ADVERTISEMENT
Video Hyderabad Customs: सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी कर लाया गया 8 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 4.86 करोड़ बताई जा रही है।
Video Hyderabad Customs: सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी कर लाया गया 8 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 4.86 करोड़ बताई जा रही है।
Video Hyderabad Customs: खुफिया जानकारी के बाद कस्टम की टीम ने एक खास ऑपरेशन के तहत राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैदराबाद से 4 यात्रियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान इन यात्रियों के पास से कुल 8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। पहले मामले में 2 किलोग्राम कटी हुई सोने की छड़ें मिलीं जिनकी जो कि बैंकॉक से लाई गई थीं।
दुबई व बैंकाक से सोने की तस्करी
सोने को एक यात्री के पैंट के दर अंडर गारमेंट में रखा था। इस सोने की कीमत एक करोड़ 21 लाख 34 हजार रुपए बताई गई। कस्टम अधिकारियो के मुताबिक दूसरे मामले में भी इसी तरह, 1.78 किलोग्राम कटी हुई सोने की छड़ें बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत 1,08,81,165/- रुपये है। सोने को कपड़ों के भीतर छिपाकर रखा गया था। ये यात्री बैंकॉक से आया था। इसके अलावा तीसरे मामले में शारजाह से आए एक यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप छुपाया रखा था।
8 किलोग्राम सोना जब्त
यात्री के पास 2.17 किलोग्राम सोना पाया गया जिसकी कीमत 1,31,77,524/- रुपये है। इसी तरह चौथे मामले में दुबई से आए एक यात्री के पास से 2.05 किलोग्राम सोना निकला, जिसकी कीमत रु. 1,24,31,283/- रूपये बरामद किये गये जो अंडरगारमेंट्स में पेस्ट के रूप में छुपाये गये थे। इस हिसाब से कुल 8 किग्रा. तस्करी के सोना जिसका कीमत रु. 4.86 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT