Video Snake: बाइक पर बैठा बाइकर लगाया हेलमेट, हेलमेट में निकला जहरीला कोबरा, देखिए वीडियो

ADVERTISEMENT

Video Cobra Snake: बाहर से यह दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन जब हेलमेट के अंदर देखा गया तो बेहद जहरीला सांप बैठा हुआ था।

social share
google news

शिबीमोल केजी की रिपोर्ट

Video Cobra Snake: केरल के त्रिशूर में एक व्यक्ति उस समय बाल-बाल बच गया जब उसके हेलमेट के अंदर एक जहरीला कोबरा पाया गया। त्रिशूर के मूल निवासी सोजन ने अपने कार्यस्थल पर अपना हेलमेट उस प्लेटफॉर्म पर रखा था जहां स्कूटर खड़ा था। शाम को जब वह गाड़ी लेकर निकलने वाला था तो उसने हेलमेट पहनना चाहा लेकिन हेलमेट के अंदर कुछ रेंगता हुआ दिखाई दिया। 

हेलमेट के अंदर एक जहरीला कोबरा 

हेलमेट के अंदर एक जहरीला कोबरा 

ऐसा लगा जैसे कोई सांप हो। बाइक सवार ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सर्प स्वयंसेवक लिजो मौके पर पहुंचे। हेलमेट की ठीक से जांच की गई तो उसमे से जहरीला कोबरा बाहर निकला। हालांकि बाहर से यह दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन जब हेलमेट के अंदर देखा गया तो बेहद जहरीला सांप बैठा हुआ था।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

छोटा कोबरा बड़े कोबरा से ज्यादा खतरनाक 

सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि सांप करीब 2 महीने का है। सर्प स्वयंसेवक लिजो सैफ का कहना है कि छोटे कोबरा का काटना बड़े कोबरा के काटने से ज्यादा खतरनाक होता है। सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि आजकल के दिनों में सावधान रहें। ये सांप बैग, जूतों या फिर घर में रखे किसी सामान में हो सकते हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜