Video: कोटा की दुकान में घुसा काला कोबरा, बिस्तर में सांप देखकर मचा हड़कंप
ADVERTISEMENT
Cobra Shocking Video: कोबरा को देखकर मंडी में अफरातफरी मच गई, दुकान में करीब एक दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे।
Cobra Shocking Video: कोबरा को देखकर मंडी में अफरातफरी मच गई, दुकान में करीब एक दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे।
Cobra Shocking Video: कोटा की भामाशाह मंडी की एक दुकान में 5 फीट से भी लंबा कोबरा सांप घुस गया और बिस्तर के तकिए के नीचे जाकर छिप गया। जब मजदूर दुकान में सोने पहुंचे तो तकिए के नीचे सांप को देखकर उनकी सांसें अटक गईं।
तकिए में घुसा कोबरा
दुकानदार दिनेश शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान पर 10 से 12 कर्मचारी खाना खाकर आराम से दुकान पर आए और आराम करने के लिए तकिया उठाया तो तकिए के नीचे एक कोबरा था। कोबरा प्रजाति का ये सांप 5 फीट से भी बड़ा था जो कि तकिए के पास बैठा हुआ था। अचानक उसे देखकर सभी लोग घबराए और इधर-उधर भागने लगे।
5 फीट से भी लंबा कोबरा
दुकान मालिक ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को फोन किया उसके उपरांत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा आकर उन्होंने सांप को बड़े प्यार से पकड़ के फॉरेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर लाडपुरा रेंज के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। गौरतलब है कि गर्मी व उमस के चलते इन दोनों सांप अपने बिल से बाहर निकलने लगे हैं और शिकार की तलाश में आबादी क्षेत्र में आने लगे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT