Video: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सुनपुरा में अथॉरिटी ने खाली कराई 40 करोड़ की जमीन

ADVERTISEMENT

UP Noida Video: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को ढहा दिया और 20 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा ली।

social share
google news

UP Noida Video: ग्रेटर नोएडा में कोलोनाइजर अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण कर कालोनी काट रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने एक्शन लिया और बुलडोजर लेकर पहुंच गए। यहां प्राधिकरण ने अवैध कब्जी की गई 20 हजार वर्ग मीटर जमीन जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ होने बताई जा रही है खाली करवा ली। 

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव सुनपुरा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। कुछ कालोनाइजर गांव के खसरा नंबर 398, 399, 409, 419, 421, 430, 431 व 433 की जमीन पर निर्माण करने के लिए प्लॉटिंग कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ बृहस्पतिवार सुबह मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया। 

खाली कराई 40 करोड़ की जमीन

टीम ने करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है। 6 जेसीबी और 4 डंफर का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की गई। इस जमीन की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜