Shocking Video: सात साल के बच्चे को तालिबानी सजा, दुकान के स्टूल पर बैठना मानो जुर्म हो गया, मासूम को पटक-पटक कर पीटा
ADVERTISEMENT
UP Crime Agra Video: रोहित फुटवियर के मालिक शेखर सिंह दुकान पर बैठे बच्चे को देखकर भड़क जाते हैं और उस पर आते ही थप्पड़ो की बौछार कर देते हैं।
UP Crime Agra Video: रोहित फुटवियर के मालिक शेखर सिंह दुकान पर बैठे बच्चे को देखकर भड़क जाते हैं और उस पर आते ही थप्पड़ो की बौछार कर देते हैं।
आगरा से अरविंद शर्ना की रिपोर्ट
UP Crime Agra Video: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट के पास रोहित फुटवियर के मालिक ने नाबालिग बच्चे को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। करीब 2 मिनट के वायरल वीडियो में नाबालिग बच्चा स्टूल पर बैठ कर कुछ खा रहा है। बताया जा रहा है की नाबालिग बच्चे की बड़ी बहन कूड़ा बीन कर पालन पोषण करती है। बच्चे की उम्र महज 7 वर्ष है।
बच्चे की बेरहमी से पिटाई
रोहित फुटवियर के मालिक शेखर सिंह दुकान पर बैठे बच्चे को देखकर भड़क जाते हैं और उस पर आते ही थप्पड़ो की बौछार कर देते हैं। थोड़ी ही देर बाद शेखर सिंह का बेटा योगेश सिंह वहाँ आकर बच्चे को जमीन पर गिराकर पीटने लगता है। बच्चे को गिराकर लातों से मारने लगता है। मारपीट में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो जाता है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बच्चे को पीटने की घटना संज्ञान में आई है। थाना पर्यटन ने तुरंत कार्रवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT