Shraddha Murder Case: ‘वो मुझे ढूंढेगा और मार डालेगा...’ कोर्ट में चलाई गई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग VIDEO

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder Case Video In Court: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) के खिलाफ आरोप तय करने पर दिल्ली पुलिस की दलील पूरी हो गई है.

social share
google news

Shraddha Murder Case Video In Court: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) के खिलाफ आरोप तय करने पर दिल्ली पुलिस की दलील पूरी हो गई है. दिल्ली की साकेत कोर्ट (Delhi's Saket court) में पुलिस ने कहा कि इस मामले में घटनाओं की परिस्थियों को देखते हुए आफताब के अपराध के बारे में एक निष्कर्ष निकलता है कि आरोपी ने सोच समझ कर इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने आगे कहा है कि श्रद्धा और आफताब का लिव इन रिलेशनशिप हिंसक था.

डॉक्टरों से परामर्श ले रही थी श्रद्धा 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला है कि श्रद्धा ने आरोप लगाया था कि आफताब उसको मारता था, गाली देता था. आफताब ने उसे मारने की कोशिश की थी और साथ ही उसको टुकड़ों में काटने की धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि श्रद्धा वालकर Feom Practo App के जरिय डॉक्टरों से परामर्श ले रही थी.

काउंसलिंग का वीडियो चलाया गया

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कोर्ट में श्रद्धा की काउंसलिंग का वीडियो चलाया गया, जिसमें श्रद्धा कह रही है कि आफताब उसको खोज लेगा और मार देगा. दिल्ली पुलिस ने कहा, ''इसका साक्ष्य है कि श्रद्धा के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये ट्रांसफर किया गया, उसके पास एक क्रेडिट कार्ड भी था.''

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को श्रद्धा की हड्डी, जबड़ा, और खून के निशान मिले, खून फ्रिज और कमरे की अलमारी में लगा हुआ मिला. श्रद्धा के बॉडी पार्ट अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए. जो बॉडी पार्ट बरामद किए गए वो डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा की ही बॉडी पार्ट होने की पुष्टि हुई.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने कहा कि आरोपी आफताब के फ्रिज में आरी, पानी, क्लीनर और अगरबत्ती खरीदने के भी सबूत हैं. वहीं, पूनावाला को मिले सरकारी वकील जावेद हुसैन ने दिल्ली पुलिस की दलीलों का जवाब देने के लिए समय मांगा है. साकेत कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी.

गौरतलब है कि 28 वर्षीय पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था। बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था.

आरोपपत्र के मुताबिक, पूनावाला के बयान के अनुसार, दोनों में पहली बार यौन संबंध 17 मई, 2019 को बने. हालांकि, वालकर के परिवार ने एक प्रेगनेंसी टेस्ट किट देख लिया और उनके संबंधों पर आपत्ति की, जिसके बाद पूनावाला अक्टूबर 2019 में वालकर को मुंबई में किराए के मकान में ले आया. आरोपपत्र के अनुसार, वालकर को जब पता चला कि पूनावाला ऐप पर अन्य महिलाओं से भी बातें कर रहा है तो, दोनों के संबंधों में खटास आ गयी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜