Video: शिकारी खुद हो गया शिकार, मुर्गियों का शिकार करने गया तेंदुआ मुर्गी के पिंजरे में फंसा!

ADVERTISEMENT

Nasik Shocking Video: दरअसल मुर्गियां देखकर तेंदुआ शिकार करने मुर्गियों के बाड़े मे घुस गया लेकिन उसकी किस्मत खराब थी कि वो मुर्गियों के बाड़े मे ही फंस कर रह गया। 

social share
google news

Nasik Shocking Video: कहावत है कि कभी कभी शिकारी भी शिकार बन जाता है। ताजा मामला नासिक में देखने को मिला है। मुर्गियों का शिकार करने गया एक तेंदुआ मुर्गे के बाड़े मेंखुद ही फंस गया। यह घटना नासिक जिले के कलवन तालुका के जूनी बेज इलाके में एक खेत के पास सामने आई है।

दरअसल मुर्गियां देखकर तेंदुआ शिकार करने मुर्गियों के बाड़े मे घुस गया लेकिन उसकी किस्मत खराब थी कि वो मुर्गियों के बाड़े मे ही फंस कर रह गया। सुबह जब किसान खेत में गया तो पिछड़े में तेंदुए को देखकर हैरान रह गया। 

जूनी बेज इलाके में रहने वाले किसान पोपट पवार के गन्ने के खेत के पास रखे मुर्गी बाड़े में शिकार के दौरान तेंदुआ फंस गया था। आनन फानन में किसान ने वन विभाग की टीम को तेंडुए की खबर दी। तेंदुए को देखने के लिए इलाके के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे वन विभागकर्मी मुर्गे के पिंजड़े समेत तेंदुए को उठा ले गए।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜