Video: नंगा किया, युवक के गले में पट्टा डाला, कुत्तों का तरह भौंकवाया, बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
MP Crime shocking Video: पिटाई के बाद युवक के गले में पट्टा बांध कर कुत्ते की तरह पट्टा बांध कर कुत्ते की तरह भौंकने को कहा।
MP Crime shocking Video: पिटाई के बाद युवक के गले में पट्टा बांध कर कुत्ते की तरह पट्टा बांध कर कुत्ते की तरह भौंकने को कहा।
दतिया से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
MP Crime shocking Video: एमपी के दतिया से डराने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक युवक को अर्धनग्न कर बेल्ट से पीटा। इतना ही नहीं युवक को कुत्ता बनाकर उसके गले में चमड़े का पट्टा डाल दिया। युवक की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैl वायरल वीडियो में दो बदमाश दतिया के युवक को अधनंगा करके पीट रहे हैं। बेल्ट से बुरी तरह पीटा जा रहा है।
दतिया के युवक को अधनंगा करके पीटा
पुलिस सूत्रों ने बताया की पीड़ित एक हत्या के केस में गवाह है जब उसने गवाही बदलने में आना-कानी की तो बदमाशों ने पीड़ित को बुरी तरह बेल्ट से पीटा। वीडियो दतिया और यूपी के झाँसी के बीच जंगल का है। पिटाई के बाद युवक के गले में पट्टा बांध कर कुत्ते की तरह पट्टा बांध कर कुत्ते की तरह भौंकने को कहा तो पीड़ित कुत्ते की तरह भौंकता दिख रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कुत्ते की तरह भौंकने को कहा
बदमाश वीडियो में युवक का गला काटने की बात भी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को चिन्हित कर पूछताछ की तो बदमाशों ने घटना एक साल पुरानी बताई है पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने मामले की नहीं की थी अब रिपोर्ट करने के लिए उसके परिजनों से सम्पर्क किया हैl
ADVERTISEMENT