Video: तेज रफ्तार कार और मौत का खौफनाक मंजर, बर्थडे से लौट रहे 23 साल के युवक की मौत
ADVERTISEMENT
Lucknow Shocking Video: बर्थडे मनाकर लौट रहे 23 साल के सार्थक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
Lucknow Shocking Video: बर्थडे मनाकर लौट रहे 23 साल के सार्थक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
Lucknow Shocking Video: लखनऊ के गोमती नगर से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक बर्थडे मनाकर रात ढाई बजे लौट रहे 23 साल के सार्थक की कार बेकाबू हो गई। कार की रफ्कार इतनी तेज थी कि ड्राइव कर रहा सार्थक संभाल नहीं पाया और भीषण सड़क हादसे कार खंभे से जा टकराई इस हादसे में सार्थ की मौत हो गई।
कार यूनीपोल से टटकराई
सीसीटीवी की फुटेज में देखा जा सकता है कि कार जब यूनीपोल से टकराई तो यूनीपोल नीचे आ गिरा। ये घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की है। घटना रात के ढाई बजे हुई। कार का एक्सीडेंट लखनऊ के विपुल खण्ड गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अम्बेडकर चौराहे पर हुआ।
एक्सीडेंट का डराने वाला वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की कार नंबर UP 32 FL 1105 तेजी से खंबे से टकराती है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सार्थक निराला नगर का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सार्थक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यूनिपोल हटवा दिया है और हादसे की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT