दफ्न हुआ गुलाम, फूट-फूट कर रोया बूढ़ा बाप, कब्रिस्तान में मांगी गई गुनाहों की माफी, देखिए Video

ADVERTISEMENT

Asad Gulam Encounter Video: दफनाए जाते वक्त गुलाम की कब्र के पास उसके बुजुर्ग पिता सिर पर हाथ रख कर काफी देर तक फूट फूट कर रोते रहे।

social share
google news

Encounter Gulam Video: अतीक के बेटे असद के साथ अतीक का खास शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया था। दोनों के शवों को अलग अलग कब्रिस्तान में दफ्न किया गया। गुलाम का शव शिवकुटी में मौजूद कब्रिस्तान में दोपहर के वक्त दफ्न किया गया। गुलाम के शव को उसके परिजन कब्रिस्तान तक ले गए इस दौरान गुलाम की बीवी दहाड़े मार कर रो रही थी। दफनाए जाते वक्त गुलाम की कब्र के पास उसके बुजुर्ग पिता सिर पर हाथ रख कर काफी देर तक फूट फूट कर रोते रहे।   

गौरतलब है कि गुलाम के अंतिम संस्कार के वक्त मौके पर पुलिस के साथ साथ भारी भीड़ मौजूद थी। कफन दफन के दौरान गुलाम की पत्नी व बूढ़े पिता कब्रिस्तान में मौजूद थे। गौरतलब है कि एनकुंटर के दिन गुलाम के भाई और मां ने कहा था कि वह उसका शव लेने नहीं जाएंगे क्योंकि वो एक अपराधी है।  

गुलाम के पिता 

 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

असद का शव प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया, जब कि गुलाम का शव मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। उधर, अतीक के मोहल्ले चकिया कसारी मसारी का मातम का माहौल था। यहां सारी दुकानें बंद थी। गुलाम के अंतिम संस्कार में उसके पिता ने हिस्सा लिया। उसकी पत्नी सना भी कब्रिस्तान में मौजूद रहीं, जबकि भाई राहिल हसन और अन्य परिजनों ने जनाजे में हिस्सा नहीं लिया।

असद और उसके सहयोगी गुलाम को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜