Video: एल्विश यादव ने पीएफए अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल, थाने में एक और शिकायत दर्ज

ADVERTISEMENT

Ghaziabad: शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं, कहा है कि उन्हें और उनके भाई को एल्विश और उनसे जुड़े लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं।

social share
google news

ग़ाज़ियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट

Ghaziabad Video: अपने बयान या अपनी किसी न किसी हरकत की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले एल्विश यादव एक बार फिर खबरों में हैं। एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में लिखित शिकायत दी गई है। पीएफए आर्गनाइजेश से जुड़े पदाधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा यह शिकायत दी गई है। एल्विस यादव के खिलाफ दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें और उनके भाई गौरव गुप्ता को एल्विस यादव और उनसे जुड़े लोगो द्वारा धमकियां दी जा रही है।  

यूट्यूबर के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज

दी गई शिकायत के अनुसार पीएफए से जुड़े दो भाईयो गौरव और सौरव गुप्ता और उनकी पीएफए की टीम द्वारा बीती 2 नवंबर 2023 को नोएडा में स्नेक वेनम गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था और एल्विस यादव और उनके गिरोह के लोगो के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एफआईआर न. 461 / 2023 दर्ज कराई गई थी। उसी के बाद से उन्हें और उनके भाई गौरव को एल्विश यादव और उनके साथियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

एल्विश यादव ने दी जान से मारने की धमकी

केस को वापस करने नही तो घर से मारने, उठवा लेने, देख लेने जैसी धमकियां दी जा रही है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है की फा से जुड़े पदाधिकारी सौरव द्वारा एक शिकायत नंदग्राम थाने में दी गई है और सौरव गुप्ता उनके भाई गौरव गुप्ता को एलविश यादव और उनके साथियों द्वारा मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है और मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी ।

यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से विवाद

हाल ही में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के आरोपों के बाद एल्विश यादव सामने आए थे। शुक्रवार, 8 मार्च से एल्विश यादव को मैक्सटर्न पर हमला करने के लिए ट्रोल किया जा रहा था। मैक्सटर्न ने उनके खिलाफ गुरुग्राम थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। हाल ही में एल्विश यादव कुछ दिनों पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए थे। यहां मुनव्वर फारूकी भी मौजूद थे। दोनों के बीच काफी समय तक दुश्मनी रही, लेकिन मैच के बाद एल्विश और मुनव्वर फारूकी एक साथ पोज देते और गले मिलते नजर आए। 

ADVERTISEMENT

केस दर्ज हुआ तो माफी मांगी

दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद एल्विश ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। मुनव्वर फारूकी के साथ एल्विश यादव की फोटो उनके कुछ फैंस और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई. सागर ठाकुर ने मुनव्वर फारूकी के साथ एल्विश यादव की फोटो भी ट्वीट की थी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें एल्विश दुनिया को पाखंडी बता रहे थे। सागर की पोस्ट पर एल्विश यादव ने जवाब दिया था, 'भाई आप दिल्ली में रहते हैं, सोचा आपको याद दिला दूं।'

यूट्यूबर से समझौता कर बोले एल्विश यादव

इसके बाद सोशल मीडिया पर सागर और एल्विश यादव के बीच दिखावे की बातें शुरू हो गईं. फिर व्हाट्सएप पर तीखी नोकझोंक हुई और दोनों के बीच मुलाकात तय हुई। दोनों की मुलाकात गुरुग्राम के मॉल में हुई थी, जहां एल्विश यादव और उसके साथियों ने सागर की पिटाई कर दी थी। सागर का आरोप है कि एल्विश 8-10 गुंडों के साथ स्टोर पर आया था। सभी लोग नशे में थे। यहां सभी ने सागर ठाकुर की हत्या कर दी। एल्विश ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में एल्विश यादव और यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न का विवाद सुलझ गया है। दोनों के बीच समझौता हुआ है। एल्विश ने सागर से माफी मांग ली है।


 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜