Video: पावर बैंक व चार्जर में छुपाकर रखे 50 हजार सऊदी अरब रियाल, चौंका देगा तस्करी का ये तरीका
ADVERTISEMENT
Dramatic Video Trichy Airport: वीडियो में देखा जा सकता है कि नोटों को बड़े शातिर तरीके से मोबाइल चार्जर और पावर बैंक में छुपाया गया था।
Dramatic Video Trichy Airport: वीडियो में देखा जा सकता है कि नोटों को बड़े शातिर तरीके से मोबाइल चार्जर और पावर बैंक में छुपाया गया था।
Dramatic Video Trichy Airport: त्रिची कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी करंसी बरामद की है। विदेशी नोटों को बेहद शातिराना तरीके से मोबाइल फोन के अंदर और मोबाइल के चार्जर में छुपाकर रखा गया था।
दरअसल 03 सितंबर को त्रिची हवाई अड्डे के सीमा शुल्क ने त्रिची से एयर इंडिया की उड़ान संख्या 611 की जांच की। ये विमान त्रिचि से दुबई के लिए जा रहा था।
बोर्डिंग करते समय एक यात्री के कब्जे से 50,000 सऊदी अरब रियाल बरामद किए गए। इनकी कीमत 10 लाख 75 हजार रुपए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नोटों को बड़े शातिर तरीके से मोबाइल चार्जर और पावर बैंक में छुपाया गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT