Video: गुमशुदा कुत्ता लाओ एक लाख ईनाम पाओ! कुत्ते की तलाश में सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले, दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बरामद किया कुत्ता
ADVERTISEMENT
Delhi Dog Video: मालिक को कुत्ते से बेहद प्यार था। परिवार भी हाईप्रोफाइल था लिहाजा रॉक्सी नाम के कुत्ते की तलाश के लिए बाकायदा इश्तेहार शोर ए गोगा छपवाया गया।
Delhi Dog Video: मालिक को कुत्ते से बेहद प्यार था। परिवार भी हाईप्रोफाइल था लिहाजा रॉक्सी नाम के कुत्ते की तलाश के लिए बाकायदा इश्तेहार शोर ए गोगा छपवाया गया।
Delhi Dog Video: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक रॉक्सी नाम का कुत्ता अचानक गायब हो गया। कुत्ते के मालिकों ने तलाश शुरु की लेकिन काफी मेहनत के बाद भी फीमेल कुत्ता कहीं नहीं मिला।
मालिक को कुत्ते से बेहद प्यार था। परिवार भी हाईप्रोफाइल था लिहाजा रॉक्सी नाम के कुत्ते की तलाश के लिए बाकायदा एक इश्तेहार छपवाया गया।
कुत्ते के मालिक ने इश्तेहार में लिखा कि कुत्ते की तलाश करने वाले को एक लाख का ईनाम दिया जाएगा। इश्तेहार में बाकायदा कुत्ते की तस्वीर के साथ लिखा कि
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दो साल की बंध्या मादा बीगल 25/10/23 को सुबह 6.15 बजे से जीके 1 ई ब्लाक हंसराज गुप्ता मार्ग से लापता है। वह 13 इंच लंबी है। उसके पास गुलाबी कॉलर और पट्टा है। नाम: रॉक्सी ईनाम 100000 रुपए।
चूंकि मामला हाई प्रोफाइल था लिहाजा पुलिस टीम ने कुत्ते की तलाश शुरु की और इलाके के तमाम सीसीटीवी खंगाल डाले। जांच में पता चला कि कुत्ते को चुराकर फरीबादाब ले जाया गया है। पुलिस टीमों ने फरीदाबाद से कुत्ते को बरामद किया और कुत्ता चोर को हिरासत में लिया है।
ADVERTISEMENT