अतीक का कत्ल करने वाले सिर्फ नाम कमाने आए थे या इसके अलावा भी कोई वजह थी
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Shooters: अतीक का कत्ल करने के लिए ये तीन शूटर्स बेसबरी से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से गोलियां चलाई गई क्या ये सच में सिर्फ नाम कमाने आए थे या इसके पीछे की वजह कोई और भी है?
Atiq Ahmed Shooters: अतीक का कत्ल करने के लिए ये तीन शूटर्स बेसबरी से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से गोलियां चलाई गई क्या ये सच में सिर्फ नाम कमाने आए थे या इसके पीछे की वजह कोई और भी है?
Atiq Ahmed Shooters: जिन तीन शूटर्स ने अतीक और अशरफ पर गोलियां चलाई उनका कहना है कि ये कत्ल नाम कमाने के लिए किया गया. लेकिन जिस तरह से फायरिंग की गई उसपर भी गहरी जांच की जा रही है. जिस तरह से गोलियां चालाई गई उसे देख कर तमाम एक्सपर्ट का मानना है कि ये सिर्फ नाम कमाने के लिए नहीं किया गया बल्कि इससे पहले कई राउंड फायरिंग हुई और इसकी ट्रेनिंग भी ली गई. अब यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि ऐसी ट्रेनिंग इन तीनों को किसने दी ? पुलिस हर बात को जोड़ने की कोशिश कर रही है और ऐसे 40 कैमरे है जिनमें ये शूटर्स दिखाई दे रहे है, अब ये कड़ियां किससे जुड़ती हैं इसकी जांच पुलिस कर रही है.
Atiq Ahmed Shooters:The three shooters who opened fire on Atiq and Ashraf say that this murder was done to earn name and fame. But the way the firing was done, a deep investigation is also being done. Seeing the manner in which the bullets were fired, all the experts believe that this was not done just to earn fame, but several rounds of firing took place before this and training was also taken for it. Now the biggest question here is that who gave such training to these three? The police is trying to connect everything and there are 40 such cameras in which these shooters are visible, now the police is investigating with whom these links are connected.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT