26 साल की इस लेडी टीचर ने 16 साल के लड़के से जबरन किया सेक्स, ए-ग्रेड से पास कराने का दिया था लालच
Rape News : ये खबर अमेरिका के मिसौरी की है. 26 साल की लेडी टीचर ने 16 साल के स्टूडेंट से किया रेप. दो बार किया सेक्स (Sex). ए ग्रेड से पास कराने का दिया था लालच
ADVERTISEMENT

School Female Teacher rape Student : वो 26 साल की खूबसूरत स्कूल टीचर है. उसका कसूर जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इसका जुर्म जानकर आप थोड़ी देर के लिए थम जाएंगे. असल में इस महिला टीचर ने अपने स्कूल के एक छात्र से रेप किया है. शायद आप यकीन ना करें. लेकिन सच है. वो लड़का नाबालिग है. उम्र है करीब 16 साल. पढ़ने में थोड़ा कमजोर है. पढ़ाई में उसका ग्रेड अच्छा नहीं आता था. बस इसी बात का उस टीचर ने फायदा उठाया.
पहले उस बच्चे को एग्जाम में टॉप यानी ए-ग्रेड दिलाने का वादा किया. लेकिन इस वादे के पीछे छुपी थी उस बच्चे के जिस्म की भूख. उस महिला टीचर ने बच्चे के साथ जबरन सेक्स किया. उस 16 साल के लड़के से सेक्स करने के बाद अच्छे नंबर देने का लालच दिया. बच्चे पर बार-बार फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाया. आखिरकार परेशान होकर बच्चे ने अपने परिवार को बताया. अब परिवार ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को हिरासत में ले लिया है. उस पर 16 साल के नाबालिग लड़के से रेप के आरोप में कार्रवाई की जा रही है.
ये सनसनीखेज घटना अमेरिका के मिसौरी की है. महिला टीचर का नाम है लीना स्टीवर्ट. छात्र ने अपने बयान में कहा है कि उसकी टीचर ने बोला था अगर तुमने मेरे साथ सेक्स नहीं किया तो तुम परीक्षा में फेल हो जाओगे. इसलिए छात्र ने अपनी टीचर की बात मान ली थी.
ADVERTISEMENT
इस घटना की शुरुआत अक्टूबर 2022 से हुई. आरोपी महिलला टीचर लीना उस 16 साल के छात्र का खास ख्याल रखने लगी थी. स्टूडेंट से वो बार बार उसकी पढ़ाई को लेकर पूछती रहती थी. इसके बाद उसके साथ जबरन रिलेशन बनाती है. छात्र का दावा है कि उस टीचर ने दो बार मुझसे जबरन सेक्स रिलेशन बनाए थे.
ADVERTISEMENT