UP Crime News: नकली मोटा पुलिसवाला धरा गया!

ADVERTISEMENT

UP Crime News: नकली मोटा पुलिसवाला धरा गया!
social share
google news

सुधीर शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Crime News: यूपी के फिरोजाबाद जनपद की टूंडला पुलिस ने एक नकली मोटा पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है। ये वाहन चालकों से अवैध वसूली करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आईकार्ड, वर्दी, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और 2200 रुपये नकद बरामद किए है।

क्यों की ऐसी हरकत ?

ADVERTISEMENT

पकड़े गए आरोपी का नाम मुकेश यादव है। उसका वजन तकरीबन 150 किलो और उम्र 23 साल है। फिरोजाबाद पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली थी कि ताज एक्सप्रेस-वे से उतरते ही फिरोजाबाद जनपद में एक पुलिस इंस्पेक्टर वाहनों से अवैध वसूली करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात नेशनल हाइवे नंबर-2 पर राजा के ताल चौकी इलाके में उसाईनी गांव के पास रेड की। वहां पुलिस को एक वैगनआर कार मिली। गाड़ी में पुलिस की वर्दी पर थ्री स्टार लगाकर एक शख्स बैठा हुआ था।

जब पुलिस ने कार में बैठे शख्स से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। आरोपी मुकेश यादव गाजियाबाद का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि वो प्राइवेट बसों, ट्रकों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करता था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜