भाई की हत्या होते देख जंगल में भागी 10 साल की बच्ची, कातिल ने बच्ची को भी दबोच लिया और फिर हुआ ये कांड!

ADVERTISEMENT

भाई की हत्या होते देख जंगल में भागी 10 साल की बच्ची, कातिल ने बच्ची को भी दबोच लिया और फिर हुआ ये क...
रेप के बाद हत्या
social share
google news

Rajasthan Double Murder: राजस्थान के पाली जिले में सीरयारी थाने में खौफनाकवारदात सामने आई है। यहां जंगलों में एक नाबालिग भाई बहन की जंगल में लाश मिली थी। पुलिस ने जब इस डबल मर्डर की जांच शुरु की तो पता चला कि 13 साल के बच्चे के सिर को ईंट पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया गया था। भाई की लाश से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर 10 साल की बहन की लाश मिली थी। पोस्टनमॉर्टम में खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ रेप किया गया था और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

जंगल में हुआ डबल मर्डर

जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मुखबिरों से पता चला कि जंगल के इलाके में हत्याकांड के दौरान 22 साल के अर्जुन सिंह को देखा गया था। पुलिस टीम ने शक के आधरा पर अर्जुन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अर्जुन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दोनों मासूमों की हत्या की पूरी कहानी सिलसिलेवार पुलिस के सामने बयान कर दी। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि हत्याकांड के दिन वो जंगल में मौजूद था। 

रेप के बाद हत्या

पेड़ की टहनियां काटने की बात को लेकर आरोपी का 13 साल के मासूम से झगड़ा हुआ था। झगड़ा बढ़ने पर अर्जुन ने पत्थर से कुचलकर नाबालिग की हत्या कर दी।  10 साल की मासूम बच्ची ने भाई की हत्या होते देखा तो वह चीखती चिल्लाते हुई जंगल से गांव की तरफ भागने लगी। इस दौरान आरोपी ने बच्ची का पीछा कर लड़की को दबोच लिया और बच्ची के साथ रेप किया और पत्थर से कई वार कर बच्ची की भी हत्या कर दी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜