कार सवार ने कुत्तों को कार से कुचला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कार चालक द्वारा एक कुत्ते को कथित तौर पर कुचलने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
कार सवार ने कुत्तो को कार से कुचला
Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कार चालक द्वारा एक कुत्ते को कथित तौर पर कुचलने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ताजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता सड़क पर बैठा है तभी काले रंग की एसयूवी कार के चालक ने अगला पहिया कुत्ते के ऊपर चढ़ा दिया। वीडियो में कुत्ता दर्द से कराहता दिख रहा है और उठ भी नहीं पा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत विकासपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT