Delhi Girl Dragged Case: किलर कार में थे ये 5 लोग, कार में सवार था BJP नेता, जानें कौन चला रहा था कार..

ADVERTISEMENT

Delhi Girl Dragged Case: किलर कार में थे ये 5 लोग, कार में सवार था BJP नेता, जानें कौन चला रहा था क...
social share
google news

Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली (Delhi) में नए साल के जश्न के बीच एक लड़की की कार से घसीटने से मौत के मामले में नया सीसीटीवी फुटेज सामने (CCTV Footage Of Car) आया है. इस वीडियो में लड़की बलेनो कार के नीचे फंसी हुई दिखाई दे रही है और कार चालक उसे घसीटते हुए यूटर्न लेते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ दी है.

लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले पांच लड़के दिल्ली के हैं. इनमें से कोई हेयर ड्रेसर है तो कोई राशन डीलर. पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को पकड़ लिया है. इनमें 26 वर्षीय दीपक खन्ना ग्रामीण सेवा में ड्राइवर के पद पर है. इसके अलावा 25 वर्षीय अमित खन्ना, उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड्स के लिए काम करता है. गाड़ी दीपक खन्ना ही चला रहा था. कार में सवार मनोज मित्तल राशन डीलर और भाजपा से जुड़े नेता है.

सबसे ज़्यादा हैरानी की बात ये है कि इस हादसे का चश्मदीद  घटना के बाद से लेकर सुबह पांच बजे तक लगातार पुलिस को कॉल करता रहा और वारदात के बारे में पूरी जानकारी देता रहा लेकिन मौके पर कोई भी नहीं आया.

ADVERTISEMENT

चश्मदीद के मुताबिक उसने कार का बेगमपुर तक पीछा भी किया था. इसी बीच उसकी निगाह वहीं पास में मौजूद एक पीसीआर वैन पर पड़ी जिसमें मौजूद पुलिसवाले होश में नहीं थे. और जब चश्मदीद ने उसे पूरी घटना के बारे में बताना चाहा तो उनमें से किसी ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

इस बीच कंझावला इलाके में जिस बलेनो गाड़ी ने वारदात को अंजाम दिया था, उसका एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी एक जनवरी तड़के 3 बजकर 34 मिनट का है. कंझावला के लाडपुर गांव से थोड़ा आगे गाड़ी यूटर्न लेकर वापस तोसि गांव की तरफ जाती दिख रही है, जहां लड़की की डेथ बॉडी मिलती है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜