आर्यन खान ड्रग्स केस : बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू, अरबाज के वकील ने दी ये बड़ी दलील, जानें
Aryan Khan Drugs Case: Hearing begins in Bombay High Court, Arbaaz's lawyer gave this big argument, know drugs case bail or jail
ADVERTISEMENT
Mumbai Aryan Khan Drugs Court news Update : मुंबई ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज की सुनवाई शुरू हो गई है. सबसे पहले अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने अपनी दलीलें दीं. ये भी कहा जा रहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट आज जमानत याचिका पर कोई फैसला सुना सकता है. बुधवार को कोर्ट में अर्जी 37वें नंबर पर लिस्ट हुई थी. शाम करीब 4 बजे कोर्ट की कार्रवाही शुरू हुई.
सीनियर एडवोकेट अमित देसाई ने कोर्ट में कहा कि जब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तब अरेस्ट मेमो पर साजिश की कोई बात नहीं लिखी गई थी. लेकिन बाद में एनडीपीएस एक्ट की साजिश वाली धारा भी लगा दी गई. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं. अब आरोपियों को जेल गए हुए 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन अधिकारी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.
सीनियर एडवोकेट ने ये भी दलील दी कि एनसीबी ने जब पहली बार रिमांड ली थी तब अरेस्ट मेमो में किसी तरह की साजिश का जिक्र नहीं किया गया था. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं. ये पता चलता है कि ये सबकुछ जानबूझ कर किया जा रहा है. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि शाहरूख खान भी कोर्ट पहुंच सकते हैं. हालांकि, इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई.
ADVERTISEMENT
वे 5 पॉइंट्स, जिनके आधार पर NCB ने किया है विरोध
1. NCB ने हाईकोर्ट को दिए जवाब में कहा है कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिला है लेकिन उसके करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास से बरामद है.
ADVERTISEMENT
2. साथ ही आर्यन लगातार इन ड्रग्स की खरीद और इस्तेमाल करने को लेकर बातचीत कर रहा था. इस संबंध में कई पुख्ता जानकारी भी मिली है.
ADVERTISEMENT
3. दोनों आरोपी ड्रग्स लेने के इरादे से ही क्रूज पर पहुंचे थे. दोनों कॉमन ड्रग पैडलर को जानते हैं.
4. अरबाज ने जिस ड्रग पैडलर से चरस खरीदी थी, आर्यन पहले भी उससे कई बार गांजा और चरस खरीदता रहा है.
5. ये भी सामने आया है कि आर्यन के लिंक एक विदेशी ड्रग पैडलर से भी है. जो ड्रग्स के एक बड़े और विदेशी नेटवर्क से कनेक्ट है.
ADVERTISEMENT