Video: हथियार तस्करों पर दिल्ली पुलिस का डबल अटैक, सलाखों के पीछे दो गैंग तीन तस्कर, 30 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: अवैध हथियार एमपी से खरीदे जा रहे थे और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में गैंगस्टरों को सप्लाई किए जा रहे थे.

social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर में पिस्टल सप्लाई करने वाले दो सिंडिकेट का खुलासा किया है। दिल्ली और आसपास के राज्यों में विभिन्न अपराधों में अवैध हथियार के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियार के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया। 

एक आरोपी के पास मिली 10 सेमी- ऑटोमैटिक पिस्टल

इसी कड़ी में स्पेशल सेल की उत्तरी रेंज दिल्ली की टीम अवैध हथियार की सप्लाई में शामिल गैंगस्टरों के बारे में जानकारी एकट्ठा कर रहे थी. पहले ऑपरेशन में इंस्पेक्टर विवेकानन्द पाठक एवं इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की टीम ने एक जाल बिछाया और हथियार सिंडिकेट के तस्कर सुभाष वरकड़े को पकड़ लिया। 1 नवंबर, 2023 को, जब वह एमपी से अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप खरीदने के बाद अपने संपर्क में पहुंचाने के लिए यहां पहुंचा। आरोपी सुभाष वरकड़े के बैग से .32 बोर की कुल 10 अवैध सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गईं।  

एक साथ पुलिस को दो ऑपरेशन

एक अन्य ऑपरेशन में गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने अब्दुल कलाम को मिलेनियम पार्क, सराय काले खां, दिल्ली के पास से पकड़ा। आरोपी एक काला बैग ले जा रहा था और जांच करने पर, बिस्तर की चादर में लपेटकर वोल्टेज स्टेबलाइजर में एक गुफा में छिपाई गई 15 सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद कीं। आगे की जांच के दौरान, आरोपी अब्दुल कलाम की निशानदेही पर, अवैध हथियारों के तस्कर दीपक बारेला को 28 नवंबर, 2023 को धार, एमपी से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से पांच अर्ध-स्वचालित पिस्तौल बरामद किए गए। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

30 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद

आरोपियों के पास से हथियार तस्करी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए कई मोबाइल हैंडसेट और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी सुभाष ने पुलिस को बताया कि 10 हजार की अवैध पिस्तौल को खरीद कर उसे 20 हजार तक में बेचा करता था. सुभाष ग्रैजुएट है। आरोपी अब्दुल कलाम ने खुलासा किया कि वह पिछले दो वर्षों से अवैध हथियारों की खरीद और बिक्री में शामिल था। वह यूपी के मेरठ निवासी सलाउद्दीन के निर्देश पर हथियार खरीदता था और इस बार भी वह सलाउद्दीन के निर्देश पर बुरहानपुर, एमपी गया था और दीपक नामक व्यक्ति से अवैध हथियार खरीदे थे। 

पिस्टल की तस्करी में डबल मुनाफा

सलाउद्दीन ने उन्हें यह भी हिदायत दी कि वे एमपी जाते समय अपना मोबाइल फोन अपने साथ ना ले जाएं। आरोपी ने आगे खुलासा किया कि हथियारों की खेप इकट्ठा करने के बाद, वह ट्रेन या बस से यात्रा करता था। उसने पुलिस से बचने के लिए हथियार छिपाने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर में एक गुप्त कैविटी भी बनाई थी। आरोपी दीपक बरेला ने खुलासा किया कि वह पिछले दो वर्षों से अवैध हथियार सप्लाई करने का काम कर रहा है. वह आस-पास के गांवों के अलग-अलग लोगों से अवैध आग्नेयास्त्र खरीदता था और उसे यूपी के विभिन्न लोगों को आपूर्ति करता था, जिसमें मेरठ निवासी सलाउद्दीन भी शामिल था।

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜