UP News: यूपी में बदला अंग्रेजों के ज़माने का जेल मैनुअल, योगी सरकार का बड़ा फैसला

ADVERTISEMENT

UP News: यूपी में बदला अंग्रेजों के ज़माने का जेल मैनुअल, योगी सरकार का बड़ा फैसला
social share
google news

UP Jail News: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने जेल मैन्युअल (Jail Manual) यानि कारागार नियमों में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल पुराना जेल मैन्युअल सन् 1941 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था। योगी सरकार के इस ताजा और ऐतिहासिक फैसले से अंग्रेजों और राजा-रजवाड़ों से जुड़ी जेल मैनुअल की व्यवस्थाएं खत्म हो जाएंगी।

जेलों में महिलाएं साज श्रंगार कर सकेंगी। बच्चों के जन्म पर बाकायदा उनका नामकरण संस्कार किया जा सकेगा। इतना ही नही सरकार के इस फैसले के तहत जेल में खीर और सेवइयां भी बनाई जाएंगी। यानि हिंदू धर्म से जुड़ा कोई त्योहार होगा मीठे में खीर बनेगी। अगर त्योहार मुस्लिम धर्म से जुड़ा होगा तो तो खजूर और मीठे फलों का इंतेजाम जेल प्रशासन की तरफ से किया जाएगा।

मैनुअल के मुताबिक जेल में सैलून होंगे तो महिलाओं को साड़ी और सलवार सूट पहनने की इजाजत होगी। जेल में शैंपू का इंतजाम किया जाएगा। यानि अब जेल मॉडर्न नजर आएंगी। जेल में जो बच्चा पैदा होगा उसका नामकरण संस्कार धार्मिक रीति रिवाज से जेल में होगा। इस काम को धर्म के मुताबिक धर्मगुरु अंजाम देंगे। जेल में बच्चों के खेलने के लिए बाकायदा जेल में क्रेच और चिल्ड्रन पार्क का इंतजाम किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

जेल में खाना बनाने के लिए रिफाइंड तेल का इस्तेमाल होगा। जेल में बेकरी और लॉन्ड्री के अलावा दाढ़ी बनाने के लिए यूज एंड थ्रो रेजर मिलेगा। इतना ही नहीं जेलों में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अब थ्री नॉट थ्री की पुरानी हो चुकी राइफल की जगह 9 एमएम कार्बाइन, पिस्टल और इंसास राइफल दी जाएंगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜