PCS ज्योति मौर्या ने होमगार्ड DG के नोटिस पर दिया ये बड़ा बयान, सस्पेंशन और इस्तीफे पर बड़ा खुलासा
UP PCS Jyoti Maurya Case : ज्योति मौर्या ने होमगार्ड जांच में बयान देने से किया इनकार. आलोक मौर्य की शिकायत पर हो रही है जांच. ज्योति मौर्य के सस्पेंशन और इस्तीफे पर बड़ा खुलासा.
ADVERTISEMENT
लखनऊ से संतोष कुमार की रिपोर्ट
SDM Jyoti Maurya News : यूपी में चर्चित सफाईकर्मी आलोक मौर्य और उनकी पत्नी PCS अफसर ज्योति मौर्या केस में नया मोड़ आया है. इस मामले में आलोक मौर्य के आरोपों पर होमगार्ड डीजी के आदेश पर एक जांच चल रही थी. उस जांच के सिलसिले में SDM ज्योति मौर्या को बयान देने के लिए नोटिस दिया गया था. लेकिन उस नोटिस का जवाब देकर ज्योति मौर्या ने साफ कहा है कि वो बयान दर्ज नहीं कराएंगी. उनका ये निजी मामला है. जो कोर्ट में चलेगा. कोर्ट में ही वो अपना बयान देंगी. इस बीच, ज्योति मौर्या के सस्पेंड होने या नौकरी से रिजाइन देने की खबरें भी अफवाह निकली हैं. आइए जानते हैं PCS ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य से जुड़ी अभी तक की अपडेट खबर.
अब सिर्फ कोर्ट में अपना पक्ष रखूंगी : ज्योति मौर्या
PCS Jyoti Maurya News : सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य की अफसर पत्नी ज्योति मौर्य अब अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी. ज्योति मौर्या ने डीजी होमगार्ड के आदेश पर शुरू हुई जांच में बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए साफ कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है और इसके लिए वह सिर्फ अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी. बता दें कि बरेली में सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) के पति ने आरोप लगाया कि होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है.
ADVERTISEMENT
मनीष दुबे (Manish Dubey) के साथ मिलकर ज्योति मौर्या उसकी हत्या करवा सकती हैं. आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए. जांच होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को दी गई. इसी जांच में डीआइजी ने ज्योति मौर्या को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. जिस पर ज्योति मौर्या ने लिखित तौर पर नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला जिसके लिए वह अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं. उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी.
सस्पेंशन और इस्तीफे की खबरें निकलीं कोरी अफवाह
UP Alok Maurya And Jyoti Maurya News : वहीं, सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या के इस्तीफे और सस्पेंशन की खबर वायरल हुई. जिसपर पड़ताल की गई तो पता चला ना तो ज्योति मौर्या ने कोई इस्तीफा दिया है और ना ही सस्पेंशन हुआ है. ज्योति मौर्या खबर लिखे जाने तक बरेली में स्थित सेमी खेड़ा सहकारी चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. वह नियमित रूप से विभागीय कामकाज देख रही हैं. फोन पर बातचीत में ज्योति मौर्या ने साफ कहा कि आलोक ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर धोखे से उनसे शादी की थी. मामला पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है वे अपने जीवन स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ रही है.
Jyoti Maurya : वहीं, दूसरी तरफ पति पत्नी और वो की इस कहानी में वो यानी मनीष दुबे की पत्नी ने भी खुद को अलग करते हुए कोई भी बयान देने से मना कर दिया है और साफ कहा है कि यह उनका परिवारिक मसला है जिसे वह खुद हल करेंगी. दरअसल, इस पूरे केस में आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड ने महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए. जांच कर रहे प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने आलोक की पत्नी ज्योति मौर्या के साथ साथ मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था.. जिस पर मनीष दुबे की पत्नी ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया है और साफ तौर पर कह दिया है कि यह उनका परिवारिक मामला है और इसे वो खुद हैंडल करेंगी.
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है ज्योति और आलोक मौर्य विवाद
SDM jyoti maurya Latest News : ज्योति मौर्या यूपी के बनारस की रहने वाली हैं. ज्योति मौर्या एक बेहद साधारण परिवार से आतीं हैं. उनके पिता की अपनी एक चक्की की दुकान है. और ज्योति मौर्या बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थी. लेकिन पिता ने ग्रेजुएशन करते समय अपनी बेटी की शादी प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्या से कर दी थी. आलोक से शादी के बाद जब ज्योति अपने ससुराल यानी अपने पति के घर आई तो उसके पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर कुछ अच्छा बनाने का बीड़ा उठाया. यानी आप कह सकते हैं अमिताभ की एक फिल्म सूर्यवंशम की तरह ही कहानी है लेकिन फर्क इतना है आलोक पढ़े लिखे हैं और अपनी पत्नी को अपने घर लाकर पढ़ाने लिखाने का काम शुरू किया. हालांकि उस बीच आलोक भी नई नौकरी पाई थी लेकिन पद काफी नीचे रहा. वो सफाईकर्मी बने.
ADVERTISEMENT
जानिए कौन है ज्योति
Who is PCS Jyoti Maurya : उत्तर प्रदेश की बनारस की रहने वाली ज्योति मौर्या के पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति मौर्या की शादी हुई तब ग्रेजुएशन कर रही थी. 2010 में ज्योति मौर्या की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है उन्हें प्रयागराज में UPPCS की कोचिंग करवाया. क्योंकि ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थी इसलिए साल 2015 में पीसीएस में चयन हुआ और 2015 की पीसीएस परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की थी. जब ज्योति मौर्या सफल हुई तो अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था. यूपी के बनारस के रहने वाली पीसीएस बनने के बाद जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.
SDM jyoti maurya : ज्योति मौर्या के शादी के बाद दो जुड़वा बेटियां भी हुई जो मौजूदा समय में ज्योति मौर्या के साथ रह रही हैं. वहीं, अगर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या के बात करें तो आलोक मौर्या प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे. जो कौशांबी में तैनात रहे और रिटायर होने के बाद वह प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर ग्रेजुएशन किया था. यहीं पर कई परीक्षा की तैयारियां भी की. लेकिन इन्होंने पहली नौकरी अपनी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. कहते हैं कि उसी दौरान इन्होंने पढ़ाई कर पुलिस विभाग में भी पुलिस के पद पर नौकरी पाई थी लेकिन फिर वो फाइनल नहीं हो पाई थी.
अब शादी का कार्ड हो रहा है वायरल
SDM jyoti maurya Marriage Card Viral : आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है. जिसमें एक शादी का कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने दिया है. इस शादी के कार्ड में आलोक मौर्या ने अपने आप को जिला पंचायत अधिकारी के तौर पर दिखाया है. वहीं, ज्योति मौर्या का कहना है इनके पति ने उनसे अधिकारी बता कर शादी की थी लेकिन सच्चाई कुछ और निकली. वहीं, ज्योति के पति आलोक मौर्या का कहना है यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है. क्योंकि जब इनकी शादी हुई अध्यापिका नहीं थी. सिर्फ पढ़ रही थी. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है.
Read More : SDM ज्योति मौर्य के पिता ने सुनाई असल कहानी, इस सच से अब तक अनजान थे लोग, देखें Video
ADVERTISEMENT