सीमा हैदर बनेगी RAW एजेंट, बस अब है ATS के जांच रिपोर्ट का इंतज़ार
Seema Haider Film: यह फ़िल्म राजस्थान की बहुचर्चित टेलर कन्हैया लाल के हत्याकांड पर आधारित है। फ़िल्म का नाम A TAILOR MURDER STORY बताया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
Seema Haider Film: सचिन के प्यार की खातिर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके भारत आई सीमा हैदर को फ़िल्म का ऑफर मिल गया है। बुधवार को फ़िल्म का ऑफर देने वाले फ़िल्म निर्माता और JANI FIREFOX प्रोडक्शन के मालिक अपने टीम के साथ सीमा हैदर से मिलने रबूपुरा पहुँचे। सीमा हैदर के मदद के लिए लोगो ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए है।
फ़िल्म का नाम A TAILOR MURDER STORY
सीमा हैदर को फ़िल्म का ऑफर देने के बाद फ़िल्म निर्माता अमित जानी अपने टीम के साथ रबूपुरा पहुचे थे वहा अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म के कास्ट के बारे में बताया जिसे सीमा हैदर ने स्वीकार कर लिया है। सीमा को अमित जानी ने एक भारतीय खुफिया एजेंट यानी RAW का किरदार ऑफर किया है जिसे सीमा ने कबूल कर लिया। यह फ़िल्म राजस्थान की बहुचर्चित टेलर कन्हैया लाल के हत्याकांड पर आधारित है। फ़िल्म का नाम A TAILOR MURDER STORY बताया जा रहा है। वहीं आमिल जानी के साथ JANI FIREFOX प्रोडक्शन की टीम भी इस दौरान मौजूद थीं।
ADVERTISEMENT
खुफिया एजेंट यानी RAW का किरदार ऑफर किया
फ़िल्म के डायरेक्टर ने सीमा को कहानी सुनाई जो सीमा को पसंद आई है। सीमा ने अमित जानी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है। वही अमित जानी ने सीमा के हिन्दू धर्म अपनाने पर भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीमा ने फ़िल्म के लिए हामी तो भर दी लेकिन प्रोडक्शन टीम और सीमा दोनो ही ATS के जांच रिपोर्ट का इंतेजार करेंगे, जांच रिपोर्ट आने की बाद ही सीमा फ़िल्म में काम करेगी। सीमा ने कहा कि मुझे अमित जानी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा, मुझे उन्होंने फिल्म की आफर दी है जिसे मैंने स्वीकार कर कर लिया है।पहले जांच में क्लीनचिट मिल जाये उसके बाद ही काम करूंगी।
ADVERTISEMENT