Nithari Kand : निठारी कांड में बरी हुए मोनिंदर सिंह पंढेर को जेल से रिहाई में लग सकते हैं इतने दिन, जेल अधीक्षक ने कही ये बात
Nithari Case : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मोनिंंदर सिंह पंढेर को दो केस में बरी कर दिया है. अब कोई केस पेंडिंग नहीं है. इसलिए 1 से 2 दिन में पंढेर जेल से बाहर आ सकता है.
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा से अरूण त्यागी की रिपोर्ट
Nithari Moninder Singh Pandher : बहुचर्चित निठारी कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद मोनिंदर सिंह पंढेर को ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल (Luksar Jail) से रिहा किया जा सकता है. लेकिन 17 अक्टूबर तब रिहाई का परवाना जेल में नहीं पहुंचा था. माना जा रहा है कि अभी एक से दो दिन का समय लग सकता है. तब तक मोनिंदर सिंह पंढेर को जेल में ही रहना होगा. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंढेर के साथ नौकर सुरेंद्र कोली को भी दो केस में बरी किया था. हालांकि, सुरेंद्र कोली का एक केस अभी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है, इसलिए उसकी रिहाई अभी नहीं हो सकती है. डी-5 का मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर पहले गाजियाबाद के डासना जेल में बंद था लेकिन जून 2023 में ही ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में शिफ्ट हो गया था.
अभी रिहाई की ऑर्डर कॉपी नहीं मिली : जेल अधीक्षक
Nithari Case : ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह से बातचीत कर रिहाई के बारे मे पूरे डिटेल ली. रिहाई प्रक्रिया को लेकर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि जून 2023 में मोनेन्द्र पंढेर को गाजियाबाद के डासना जेल से ट्रांसफर कर यहां लुक्सर जेल में लाया गया था. मोनिंदर सिंह पंढेर की तबीयत खराब थी जिस वजह से उसको यहां जेल स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अभी भी मोनिंदर पंढेर की तबीयत ठीक नहीं है. बिना व्हीलचेयर के वह चल नहीं पाता. अभी तक हमारे पास हाई कोर्ट के आर्डर कॉपी नहीं पहुंची है. आर्डर कॉपी आने के बाद ही रिहाई के आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस प्रक्रिया में लगभग 2 दिन का समय भी लग सकता है. जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि जब मोनिंदर सिंह को मीडिया के द्वारा बड़ी होने की सूचना मिली तो काफी संतोष नजर आया.
ADVERTISEMENT