अब माफिया मुख्तार अंसारी की बीवी आफ्शा अंसारी पर 50 हजार का इनाम घोषित, जानें मामला
UP Mukhtar Ansari Wife : मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर कुल 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT

afsha ansari
UP Mukhtar Ansari Wife News : यूपी में अब मुख्तार अंसारी के परिवार पर भी शिकंजा कसने लगा है. मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर कुल 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है. पहले आफ्शा अंसारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था. इसके साथ ही गाजीपुर की पुलिस ने जिले के 12 इनामी अपराधियों की लिस्ट जारी की है.
गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी सहित 12 पुरस्कार घोषित अपराधियों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक, सदर कोतवाली अंतर्गत सोनू मुसहर के ऊपर 25000, सद्दाम हुसैन के ऊपर 25000, अमित राय के ऊपर 25000, अंगद राय पर 25000, जाकिर हुसैन पर 50000 और मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर 50000 का इनाम घोषित है.
ADVERTISEMENT