'भौजी मेला घूमने चलिए न...' फिर भाभी से किया गैंगरेप, दुबई से पति ने दी थी हत्या की सुपारी
'भौजी मेला घूमने चलिए न...' फिर भाभी से किया गैंगरेप, दुबई से पति ने दी थी हत्या की सुपारी
ADVERTISEMENT
UP News: हाल ही में फ़तेहपुर जिले में एक सेफ्टी टैंक में एक विवाहिता का नग्न शव मिला था. पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. मामले में जीजा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मृतिका का पति अभी भी फरार है. आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
मामला ललौली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बस्ता गांव का है. जहां 20 जनवरी को एक निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में 22 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला था. उसकी हत्या सिर पर ईंट मारकर की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला से गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से जांच तेज कर दी है.
दुबई से दी सुपारी
पुलिस जांच में पता चला कि महिला का पति छोटू लोधी दुबई में मजदूरी करता है। उसे अपनी पत्नी पर परिवार के बड़े भाई के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था। फिर उसने अपने चचेरे भाई ननकू लोधी को तीन लाख रुपये में पत्नी की हत्या की सुपारी दी. ननकू लोधी ने अपने दोस्तों रोहित लोधी, रामचन्द्र लोधी, शिवम लोधी और सोनू लोधी के साथ मिलकर पहली विवाहिता की हत्या की साजिश रची। इसके बाद 15 जनवरी को जीजा साली को मेला घुमाने के बहाने ले गया. फिर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी.
ADVERTISEMENT
चार गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
पुलिस ने मामले में रोहित, रामचन्द्र लोधी, शिवम लोधी और सोनू लोधी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, ननकू लोधी और विवाहिता का पति छोटू अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला के पति ने दुबई में बैठकर अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी. फिलहाल दो आरोपियों की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT