माफिया डॉन अतीक अहमद पर नोएडा में एक्शन, अतीक की 3.7 करोड़ रुपये की मन्नत कोठी ज़ब्त, सील हुई प्रॉपर्टी
UP DON ATIQ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक अहमद के नाम पर नोएडा में स्थित अचल संपत्ति कुर्क की, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3.70 करोड़ रुपये आंकी गयी।
ADVERTISEMENT

UP MAFIA ATIQ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक अहमद के नाम पर नोएडा में स्थित अचल संपत्ति कुर्क की, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3.70 करोड़ रुपये आंकी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि अतीक अहमद के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नोएडा स्थित उसका मकान कुर्क किया गया।
उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित यह मकान अतीक अहमद के नाम पर था, जिसका बाजार मूल्य 3.70 करोड़ रुपये है। अन्य संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि ये प्रॉपर्टी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में मौजूद है। अतीक अहमद का यह मकान करीब 90 मीटर जमीन पर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने यह मकान अतीक को साल 1994 में अलॉट किया था।
करोड़ों रुपए की कोठी कुर्क करने की तैयारी
माफिया अतीक अहमद के पूरे खानदान पर पुलिस का शिकंजा कसा हुआ है। अतीक अहमद की संपत्तियों का खोजबीन यूपी एसटीएफ द्वारा चालू है। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी एसटीएफ की टीम को अतीक अहमद के घर होने का पता चला था जिसके बाद छापेमारी की गई थी।
ADVERTISEMENT

अतीक को साल 1994 में अलॉट की गई कोठी
आपको बता दें कि अतीक अहमद की संपत्तियों पर यूपी एसटीएफ लगातार दिल्ली एनसीआर में छापेमारी कर रही है। जिसके मद्देनजर दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 के ए ब्लॉक में अतीक अहमद के घर की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसके बाद एसटीएफ ने आकर खोजबीन की लेकिन एसटीएफ के हाथ कुछ नहीं लगा था। इस मकान में पिछले 7 साल से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रहने वाला पप्पू अपने पत्नी और दो बेटों के साथ रहता था।
फिलहाल केयर टेकर रहता था
हालांकि पप्पू से जब बात की तो उसने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। पप्पू का कहना था कि वो पिछले 7 साल से यहां पर रह रहा है और उसको मालिक के द्वारा बोला गया था कि उसको इस घर की देखभाल करनी है उसके एवज में उसको किराया नहीं देना पड़ेगा। केवल बिजली का बिल भी ही देना होगा। पप्पू मजदूरी का काम करता है और इस घर की देखरेख भी करता है। हालांकि ऑफ कैमरा पप्पू ने इस घर को अतीक अहमद का ही बताया था। जब इस घर की कागजात के द्वारा छानबीन की गई तो अतीक अहमद ही इस प्रॉपर्टी का मालिक निकला।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT