बढ़ी राजा भैया की मुश्किलें, डिप्टी एसपी जियाउल हक हत्याकांड में सीबीआई ने शुरू की जांच, CBI पहुँची प्रतापगढ़

ADVERTISEMENT

बढ़ी राजा भैया की मुश्किलें, डिप्टी एसपी जियाउल हक हत्याकांड में सीबीआई ने शुरू की जांच, CBI पहुँची...
Photo
social share
google news

UP BIG CRIME NEWS: सीबीआई की टीम देर रात कुंडा के बलीपुर गांव पहुंची और डिप्टी एसपी हत्याकांड की दोबारा जाँच शुरू कर दी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने दोबारा डिप्टी एसपी जियाउल हक हत्याकांड की जाँच शुरू कर दी है। डिप्टी एसपी जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने राजा भैया और उनके साथियों को क्लीन चिट दिए जाने पर सीबीआई को दोबारा जांच करने का आदेश दिया था।

जानकारी के मुताबिक़ सीबीआई की टीम ने कल देर रात घटनास्थल का मौक़ा मुआयना किया था। दरअसल 2 मार्च 2013 को प्रतापगढ़ में जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत हुई थी। पंचायत में विवाद होने पर प्रधान नन्हे यादव का क़त्ल कर दिया गया था।

ADVERTISEMENT

इस घटना की जानकारी पाकर तत्कालीन सीओ कुंडा जिया-उल हक स्थानीय हथिगवां थाने के प्रभारी मनोज शुक्ला और कुंडा प्रभारी सर्वेश मिश्रा के साथ बली घटनास्थल यानी गांव पहुंचे थे। आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिसमें सीओ की हत्या कर दी गई। इस केस की एफ़आईआर में राजा भैया, गुलशन यादव सहित चार लोग आरोपी थे। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜