Gang War Punjab Jail: तरनतारन जेल में खूनखराबा, मूसेवाला मर्डर में शामिल बदमाशों की हत्या
Double Murder Jail: पंजाब की जेल में एक बार फिर गैंगवार सामने आई है इस गैंगवार में सिद्धूमूसेवाला मर्डर केस में शामिल दो बदमाशों की हत्या की गई है।
ADVERTISEMENT
Gang War in Jail: पंजाब की जेल में एक बार फिर गैंगवार सामने आई है इस गैंगवार में सिद्धूमूसेवाला मर्डर केस में शामिल दो बदमाशों की मौत हो गई पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में बदमाशों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।
जेल के अंदर हुए इस खून खराबे में बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य बदमाश केशव की हालत गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है कि जेल में ही थाली और प्लेटों को काटकर तेजधार हथियार बनाए गए थे जिससे बदमाशों ने एक दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला किया बदमाशों के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मनदीप सिंह तूफान की जेल में कैदियों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई थी इसके बाद कैदियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।
पंजाब के तरनतारन की गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुई गैंगवार की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है। गोइंदवाल जेल में गैंगवार मामले में गोल्डी बरार कि आई पोस्ट लॉरेंस विश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की आपस में ठनी है। गोल्डी ब्रांड ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आज जो भी जेल में हुआ है उसकी जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप लेता है हमारे भाई अंकित सिरसा, कशिश, मामा केटा ने इनको मारा है। इन्होंने जग्गू के कहने पर हमारे भाई मनप्रीत भाऊ को 2 दिन पहले बैरक में मारा था और जग्गू ने हमारे साथ दोगलापन किया है। हमारी सारी मुखबरी पुलिस को दी।हमारे साथी जगरूप रूपा और मनु की मुख्भरी देकर उनका एनकाउंटर करवाया। जग्गू ने हमारा बहुत नुकसान किया और अब जग्गू के बंदे जहां-जहां नशे बेचते हैं और जग्गू के गुर्गे है कउनकी खैर नहीं। वह अब बच के रहें। वह हमारे टारगेट में है। हम न नशा भेजते हैं ना हम नशा करते हैं और ना बेचने देंगे।
ADVERTISEMENT
दरअसल मनमोहन मोना ने मुसेवाला की रेकी की थी मानसा का ही रहने वाला है, जग्गू भगवान पुरिया का खास खास था जबकि मनदीप तूफान बैक अप शूटर था मुसेवाला केस का। तूफान अमृतसर के पास का रहने वाला था पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ा था। केशव ने मुसेवाला शुटर्स की मदद की थी उन्हें शेल्टर दिया था मुन्द्रा पोर्ट गुजरात से स्पेशल सेल ने इसको गिरफ्तार किया था।
ADVERTISEMENT