सिद्धू मूसेवाला के दोस्त पर ताबड़तोड़ फायरिंग, शक के घेरे में लकी पटियाल, लकी आर्मीनिया से चलाता है बंबीहा गैंग
Punjab Crime: ये कॉल मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से दी गई है। बताया जा रहा है कि लकी पटियाल आर्मीनिया में बैठकर बंबीहा गैंग चला रहा है।
ADVERTISEMENT
दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Punjab Crime News: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के एक बड़े नाम, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। ये वारदात पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुई। फायरिंग में बंटी बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में Bunty bains बैठे थे जब उनके ऊपर फायरिंग हुई।
मोहाली में एक रेस्टोरेंट में फायरिंग
Bunty Bains ने आज तक इंडिया टुडे को बताया की फायरिंग की वारदात के बाद एक धमकी भरी कॉल आई और उनसे 1 करोड़ रुपए मांगे गए। पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक ये कॉल मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से दी गई है। बताया जा रहा है कि लकी पटियाल आर्मीनिया में बैठकर बंबीहा गैंग चला रहा है। आपको बता दें कि लकी पटियाल लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का एंटी ग्रुप है।
ADVERTISEMENT
शक के घेरे में लकी पटियाल गैंग
घटना के बाद Bunty Bains ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इलाके के सीसीटीवी और बैंस के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। Bunty Bains ने सिद्धू मुसावला समेत कई सिंगर का कैरियर बनाया है। ये भी बताया जा रहा है कि बंटी की सिद्धू मूसेवाला से दोस्ती थी।
ADVERTISEMENT