POCSO मामले में मलयालम एक्टर को मिली ज़मानत, कार से उतरकर की थी ये गंदी हरकत
Actor POCSO Bail: पॉक्सो की संगीन धाराओं (POCSO) में जेल (Jail) में बंद मलयालम (Malyalam) फिल्मों के एक्टर (Actor) को केरल हाईकोर्ट (Kerala Highcourt) ने इलाज कराने के नाम पर ज़मानत (Bail) दे दी।
ADVERTISEMENT
Actor Bail: सिल्वर स्क्रीन (Silver Screen) पर अपने हुनर की धाक जमाने वाले मलयालम फिल्मों (Malyalam Films) के जाने माने एक्टर (Actor) श्रीजीत रवि को केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court ) ने शुक्रवार को जमानत (Bail) दे दी।
श्रीजीत रवि पॉक्सो की धाराओं में जेल में बंद थे। बीते हफ्ते ही मलयाली हीरो श्रीजीत को स्कूल की नाबालिग लड़कियों के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था।
केरल हाईकोर्ट ने एक्टर के वकील की उस दलील के आधार पर ये ज़मानत दी है क्योंकि इस एक्टर का बीते छह महीनों से बिहेवियरल डिसऑर्डर का इलाज चल रहा है। जमानत ऑर्डर में हाईकोर्ट ने एक्टर के घरवालों को ताकीद किया है कि उनका इलाज लगकर और सही तरीके से करवाया जाए। साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी हिदायत दी है कि अगर इस एक्टर को दोबारा ऐसी हरकत करते पाया गया तो उसकी जमानत को रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
Kerala Crime: पिछले हफ्ते श्रीजीत रवि को एक स्कूली छात्रा के माता पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया था। शिकायत में दर्ज कराया गया था कि 4 जुलाई को वो एक काली कार में सवार होकर आया और लड़कियों के सामने अभद्र व्यवहार करने लगा।
मिली जानकारी के मुताबिक छह साल पहले भी श्रीजीत रवि को ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में पुलिस ने ये मामला रफा दफा कर दिया था।
ADVERTISEMENT
लेकिन 4 जुलाई की घटना के लिए जब छात्राओं के माता पिता ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिर श्रीजीत के साथ साथ उनकी कार को भी तलाश कर लिया। कार और श्रीजीत के मिलने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ पॉक्सो की धारा 11 और 12 के तहत मामला दर्ज किया और एक्टर को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया।
ADVERTISEMENT
Kerala Crime News : 46 साल के श्रीजीत ने 2005 में मलयालम फिल्मों में कदम रखा था। मयूखम फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले श्रीजीत पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर भी हैं। 2005 में आई उनकी फिल्म चंथू पोट्टू में उनके काम को सभी ने सराहा।
इस फिल्म की कामयाबी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये फिल्म सिनेमा हाल में 100 दिनों तक चलती रही थी। अपने करियर में 70 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके श्रीजीत 2013 में पुन्यलन अगरबत्तीस में SIIMA का बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवॉर्ड जीता था।
ADVERTISEMENT