लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट , 2 की मौत

ADVERTISEMENT

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट , 2 की मौत
social share
google news

लुधियाना कोर्ट से ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोर्ट की दूसरी मंजिल पर ब्लास्ट हुआ है। 2 लोगों की मौत हो गई है, जब कि कुछ लोग जख्मी है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये ब्लास्ट कैसे हुआ। क्या ये बम ब्लास्ट है ? या कुछ और जांच जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी साफ नहीं है कि धमाका किसने और क्यों किया। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी हो सकता है। धमाका कोर्ट की दूसरी मंजिल पर हुआ। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर सीएम जा रहे है।

यह धमाका कोर्ट नंबर 9 के पास बाथरूम में हुआ। धमाका होने से कोर्ट की पूरी इमारत हिल गई। इमारत की खिड़कियों के शीशे चटक गए हैं और पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं। मौके पर मौजूद लोग सिलेंडर फटने की आशंका जता रहे थे। अदालत में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि वकीलों की हड़ताल के चलते आम दिनों की तुलना में गुरुवार को यहां भीड़ कम थी।

आला पुलिस अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पुलिस बल ने कोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया है। शहरभर में हाईअलर्ट जारी करते हुए नाकाबंदी कर दी गई है। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜