'मुझे पैसे नहीं, बेटी के लिए इंसाफ चाहिए' रेप पीड़िता के पिता ने पैसे लेने से किया इंकार, कहा बेटी की आत्मा को...

ADVERTISEMENT

'मुझे पैसे नहीं, बेटी के लिए इंसाफ चाहिए' रेप पीड़िता के पिता ने पैसे लेने से किया इंकार, कहा बेटी की आत्मा को...
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

रेप पीड़िता के पिता ने कहा न्याय चाहिए, पैसा नहीं

point

पिता ने कहा प्रदर्शकारी उनके बेटा-बेटी हैं

point

CBI ने रेप पीड़िता के माता-पिता से की पूछताछ

Kolkata: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (RG Kar Medical college and Hospital) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद पूरे देश की सड़कों पर गुस्सा दिख रहा है. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले इसके लिए देश में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. रेप और हत्या के इस मामले में मृत डॉक्टर (Kolkata Doctor rape murder) के पिता ने मुआवजा लेने से सख्ती से मना कर दिया है. कोई भी पिता सिर्फ अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहेगा और वही इस पिता ने भी किया है. उनका कहना है कि उन्हें पैसे नहीं बल्कि न्याय चाहिए. इस मामले में CBI जांच कर रही है और गुरूवार को ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता के बयान दर्ज किए गए साथ ही लेडी डॉक्टर की हैंड डायरी भी अपने साथ ले गए हैं. 

"मुझे इंसाफ चाहिए, पैसे नहीं "

रेप पीड़िता के पिता ने बड़ा बयान जारी किया है, उन्होंने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया क्योंकि इससे उनकी मृत बेटी की आत्मा को दुख पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि वो अधिकारियों से केवल "न्याय" चाहते हैं. उन्होंने कहा कि " मैंने मुआवजा ठुकरा दिया है, अगर मैं अपनी बेटी की मौत के बदले मुआवजे के तौर पर पैसे लुंगा तो इससे मेरी बेटी को दुख पहुंचेगा. मैं बस न्याय चाहता हूं. " इसके अलावा पीड़िता के पिता की CBI से क्या बातचीत हुई उस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन हां मुआवजे की बात पर ये कहा कि आगे भी वो ऐसे किसी भी मुआवजे के लिए तैयार नहीं होंगे.

"प्रदर्शन करने वाले सभी मेरे बेटा-बेटी हैं"

किसी भी पिता के लिए इससे बड़ा दुख कोई नहीं जहां उसकी बच्ची को इतना तड़पाया गया हो, उसकी बच्ची के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया गया हो. कोलकाता में यही हुआ और एक बार फिर किसी कि बेटी को इतना दुख पहुंचाया गया. आज जो सड़कों पर प्रदर्शन चल रहा है वो उसी बेटी के लिए न्याय की मांग के लिए है और मांग यही है कि न्याय मिले और देश में ऐसा मिसाल कायम हो जिससे किसी भी शख्स की रूह कांप जाए कुछ भी ऐसा करने से पहले. पीड़िता के पिता ने कहा कि देश और दुनिया में जो भी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उस सभी का वो आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा जो भी लोग हमारे साथ खड़े हैं, मैं उन्हें अपना बेटा-बेटी मानता हूं. पीड़िता के पिता का कहना है कि CBI ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. 

ADVERTISEMENT

जंगल की आग बना कोलकाता हत्याकांड

सवाल यही है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor) के रेप के बाद हत्या का मामला अब जंगल की आग बन चुका है जिसकी आंच में पूरा देश तपता सा महसूस करने लगा. लग तो यही रहा है कि इस घिनौने कांड को लेकर पूरे देश में लोग गुस्से से तमतमा रहे हैं. मगर इस कांड को लेकर हर गुजरते पल के साथ कुछ नया खुलासा सामने आ रहा है जो पूरी घटना को और भी ज्यादा संजीदा और संगीन बना रहा है. जिस बात की आशंका शुरू से ही जताई जा रही थी अब उसको जुबान मिलनी शुरू हो गई है. मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं कि अस्पताल प्रशासन इस संगीन वारदात से जुड़े तमाम सबूतों को मिटाने पर आमादा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜