जैन साधु की हत्या का मामला, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, किया प्रदर्शन

ADVERTISEMENT

जैन साधु की हत्या का मामला, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, किया प्रदर्शन
बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
social share
google news

Karnataka Crime News: बेलगावी में जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के खिलाफ विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायकों ने यहां विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में विधायकों ने प्रतिमा के पास बैठकर राज्य में 'बिगड़ती' कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ नारे लगाए।

भाजपा ने कहा कि जब से मई में कांग्रेस दल सत्ता में आया है, जानी मानी हिंदू हस्तियों की हत्याएं शुरू हो गई हैं और जैन मुनि की हत्या इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। विपक्षी दल ने निष्पक्ष जांच की जरूरत बताते हुए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। जैन मुनि बेलगावी के चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी में एक मठ के प्रमुख थे जिनके शरीर के टुकड़े कर एक बेकार पड़े बोरवेल में फेंक दिए गए थे।

पुलिस ने मामले में नारायण बसप्पा मडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेह है कि पैसों के मामले को लेकर यह हत्या हुई। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री आर अशोक, वी सुनील कुमार, डॉ सी एन अश्वनाथ नारायण और अन्य नेता शामिल हुए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन की ओर मार्च निकाला।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜