Karachi Bomb Blast Video: पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट, कार में ऐसे हुआ धमाका
Karachi Bomb Blast Video: पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट, कार में ऐसे हुआ धमाका
ADVERTISEMENT
Karachi Bomb Blast Video: पाकिस्तान के कराची शहर में आज (मंगलवार) दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में दो चीनी नागरिकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. धमकी के कारण तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, उनका इलाज जारी है.
Atleast two Chinese dead in the blast targeting a van near a Chinese institute in #Karachi University area. The local communities in #Pakistan have been opposing Chinese occupation of their land in the name of development projects. Locals blame corruption in #PakistanArmy pic.twitter.com/PAgaNCAQ2S
— 📡IFE News Agency🚨 (@IFENewsAgency) April 26, 2022
karachi university Blast: ये धमाका यूनिवर्सिटी के कंफूसियस इंस्टीट्यूट के पास हुआ था. धमाके के वक्त बस में चार लोग सवार थे, जिसमें चीनी टीचर और ड्राइवर शामिल हैं. धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया गया है कि ये कार चाइनीज इंस्टीट्यूट की थी. फिलहाल कैंपस में सुरक्षाबल मौजूद हैं. साथ ही आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौजूद हैं.
इस बीच, पाकिस्तान के मुख्यमंत्री ने आतंकवाद निरोधी विभाग Counter-Terrorism Department और एसएसपी ईस्ट (SSP East) को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. शाह ने घायलों को डाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल में स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए और कराची आयुक्त को एक रिपोर्ट देने को भी कहा.
ADVERTISEMENT