IIT हैदराबाद के लापता छात्र कार्तिक की विजाग में समु्द्र किनारे मिली लाश, आत्महत्या का शक

ADVERTISEMENT

IIT हैदराबाद के लापता छात्र कार्तिक की विजाग में समु्द्र किनारे मिली लाश, आत्महत्या का शक
IIT Student death
social share
google news

IIT Student Death News : आईआईटी हैदराबाद से लापता एक छात्र की विजाग में समुद्र किनारे लाश मिली है. संदिग्ध हालात में लापता हुए इस छात्र की काफी तलाश हो रही थी . 20 जुलाई को उसकी लाश विजाग के आरके बीच पर मिली थी. मौके से मरने वाले छात्र का फोन मिला था. जिससे उसकी पहचान कार्तिक के रूप में हुई. 

IIT Student Kartik Death News Photo

IIT Student Kartik Death : पिछले हफ्ते से ये छात्र लापता हुआ था. जिसके बाद से उसकी जानकारी नहीं मिल रही थी. कहा जा रहा है कि एग्जाम में दो बैकलॉग होने की वजह से वो परेशान था. इसलिए 18 जुलाई को ही वो विजाग पहुंचा था. पुलिस का कहना है कि IIT छात्र कार्तिक ने समुद्र में छलांग लगाकर आत्महत्या की है. उसके पास से उसके एक फोन मिला जिसकी जांच के बाद उसकी पहचान की गई. छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜