Goa Murder Case: लाश को लेकर गोवा से बेंगलुरु क्यों जा रही थी सूचना?
Goa News: आखिर लाश लेकर अपने घर क्यों जा रही थी सूचना सेठ? ये सवाल अभी तक बरकरार है।
ADVERTISEMENT
Goa News: आखिर लाश लेकर अपने घर क्यों जा रही थी सूचना सेठ? ये सवाल अभी तक बरकरार है। कई घंटों तक बच्चे का कत्ल करने के बाद सूचना बेड पर लेटी रही। इसके बाद उसने बच्चे को सूटकेस में डाला और उसके ऊपर कपड़े और खिलौने रख दिए। इन सबके बीच गोवा पुलिस परेशान है, क्योंकि सूचना पुलिस को सहयोग नहीं कर रही है। वो कत्ल के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं दे रही हैं। गोवा पुलिस आगे की सारी पूछताछ किसी मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी में करेगी। पुलिस को इस सवाल का जवाब ही नहीं मिल रहा है कि सूचना अपने बेटे की लाश के साथ क्या करने वाली थी? जांच में पता चला है कि बेंगलुरु पहुंचने के बाद भी वो अपने बेटे की लाश को अपने घर में ही रखना चाहती थी, लेकिन सवाल है क्यों? वो अपने बेटे को अपने साथ रखना चाहती थी।
पुलिस उसने भावनात्मक रूप से कमजोर कर देना चाहती है ताकि वो सच बोल सके। अभी तक उसने ये कुबूल नहीं किया है कि उसी ने 4 साल के बेटे की हत्या की। पुलिस ने वो चाकू बरामद कर लिया है, जिससे सूचना ने खुद की कलाई काटने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिस को उस कमरे में काफी सुबूत मिले हैं, जहां बच्चे का मर्डर किया गया। पुलिस को वहां से तोलिया मिल गया, जो खून से सना हुआ था। इसके अलावा पुलिस को तकिया भी मिल गया है, जिससे उसने बच्चे का मुंह दबाया था। पता चला है कि बच्चा 7 जनवरी को अपने पिता को याद कर रहा था। बस यही वो ट्रिगर प्वाइंट था, जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई, ऐसे पुलिस का मानना है।
अब वो गोवा पुलिस की पांच दिनों तक और कस्टडी में है। इससे पहले कोर्ट ने 6 दिनों की कस्टडी दी थी। लगातार इस मामले की जांच जारी है। इससे पहले सूचना सेठ के पति वेंकट ने पूछा कि उसने बेटे को क्यों मारा? इस पर सूचना ने कहा कि ये सब तुम्हारी वजह से हुआ, लेकिन उसने कभी भी ये नहीं किया कि मैंने ही बच्चे को मारा है।
ADVERTISEMENT
दरअसल, पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की थी। वेंकट रमन का कैलंगुट पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज हुआ था। इससे पहले पुलिस ने आरोपी सूचना के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। उसने अपने हाथ की नस काटने के बारे में भी बताया है कि वो सुसाइड करना चाहती थी, लेकिन उसकी हिम्मत जवाब दे गई। सूचना सेठ ने ये भी कहा था कि उसके पति से रिश्ते अच्छे नहीं थे। उसने पुलिस को ये भी बताया है वो अक्सर गोवा आती-जाती रहती है।
उधर, अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि सूचना सेठ ने अगस्त 2022 में अपने पति वेंकटरमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया था। अपनी याचिका में सूचना सेठ ने कहा था कि उनके पति वेंकटरमन हर महीने 9 लाख रुपये कमाते हैं। पति की आय का हवाला देते हुए सूचना ने प्रति माह 2.5 लाख रुपये के भरण-पोषण की मांग की थी।
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं, सूचना ने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके साथ और बच्चे के साथ मारपीट करता था। इस संबंध में सूचना ने पिटाई के निशान के फोटो, मेडिकल रिकॉर्ड और WhatsAPP मैसेज को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT