Delhi Sukesh Chandrashekhar: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को ED ने किया गिरफ्तार, नए केस में गिरफ्तारी

ADVERTISEMENT

Delhi Sukesh Chandrashekhar: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को ED ने किया गिरफ्तार, नए केस मे...
हिरासत में लिया गया सुकेश
social share
google news

Delhi Crime News: ईडी ने एक बार फिर जेल में बंद सिकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की रिमांड कॉपी के मुताबिक सुकेश पर दिल्ली के रजोकरी की रहने वाली जपना नाम की महिला से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। जपना का पति मालविंदर सिंह उस समय जेल में बंद था। उसी दौरान जुलाई 2021 में सुकेश ने जपना को लैंडलाइन नम्बर से कॉल कर खुद को विनोद राजगोपालन बताते हुए कहा कि लॉ सेक्रेटरी आप से बात करना चाहते हैं। 

उसके बाद लैंड लाइन फोन से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लॉ सेक्रेटरी बताते हुए पीड़िता के पति की तिहाड़ में सुरक्षा का हवाला दिया।इस बाबत सहयोग करने की बात भी कही। रिमांड अर्जी में ये भी बताया गया कि तब लॉ सेक्रेटरी के तौर पर पीड़िता से ये भी कहा गया कि उसकी होम मिनिस्ट्री में बात हुई है। होम मिनिस्ट्री के अधिकारी मालविंदर की मदद करना चाहते हैं। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि कृष्ण कुमार अब आपसे मिलकर आगे की बात करेंगे।

जब शिकायतकर्ता ने उस लैंडलाइन नम्बर को truecaller पर चेक किया तो उसमे होम मिनिस्ट्री का नम्बर शो हुआ। उसके बाद जपना सिंह को विदेशी नम्बर से एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को किशन कुमार बताया और सरकारी तंत्र का बेहद करीबी बताते हुए उसके साथ 25 जुलाई 2021 तक कई बार बात की। इसी दौरान सुकेश चंद्रशेखरने पीड़िता शिकायतकर्ता से करीब 4 करोड़ रुपये अलग अलग दिन वसूल किए। इस तरह बड़े सुनियोजित तौर पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

ADVERTISEMENT

सारी रकम पीएम केअर फण्ड के नाम से बनाए गए फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई। उसकी पावती रसीद यानी  रिसीप्ट भी शिकायतकर्ता को बकायदा भेजी गई ताकि उसे तो क्या किसी को भी कोई शक न हो। इसके अलावा हांगकांग की एक फर्जी कंपनी के एकाउंट में भी रकम ट्रांसफर करवाई गई। इसी मामले में आज ED ने सुकेश को PMLA के तहत गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜