दिल्ली की सड़कों पर कानून की उड़ी धज्जियां, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की जान पर बन आई
delhi traffic police Viral Video: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की जान पर बन आई। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिस वाले कार के बोनट पर लटके हुए नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT

Delhi News: एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर दिखा बॉलीवुड स्टाइल एक्शन सीन। अब आप सोच रहे होंगे कि इस बार किस फिल्म की शूटिंग हो रही थी, पर जनाब, ये रील नहीं, रियल लाइफ का सीन है।
ये वारदात दिल्ली के बेर सराय इलाके की है और ये वीडियो भी वही का है। देखिए , दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट क्रॉसिंग पर, दो बहादुर ट्रैफिक पुलिसवाले किसी सुपर हीरो फिल्म के स्टंटमैन बने हुए हैं, लेकिन रियल में.... जी हां.... ये कोई सुपर हीरो नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिसवाले हैं, जो एक कार के बोनट पर ऐसे लटके हैं... जैसे कोई शूटिंग चल रही हो.. लेकिन ये रील नहीं बल्कि रीयल में ऐसा हुआ है। ये कारनामा कर दिखाया है कार के ड्राइवर ने।
जब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कार चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा तो उसने कार भगाना शुरू कर दिया। फिर क्या था, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने की कोशिश की और उसके बोनट को पकड़ लिया। लेकिन कार चालक को जरा भी शर्म नहीं आई, वो कार को भगाता रहा।
ADVERTISEMENT
कार चालक करीब 100 मीटर तक गाड़ी भगाता रहा और ये पुलिसवाले बोनट पर लटक रहे।..... और फिर जब ब्रेक लगी, तो पुलिसवाले ऐसे गिरे की जैसे किसी ने जोर दार टक्कर मारी हो.... सवाल ये उठता है कि जब दिल्ली में पुलिस ही सेफ नहीं है, तो हम आम जनता का क्या होगा... क्या हमें अब रोड पर चलते वक्त भी हेलमेट पहनकर निकलना चाहिए....
खैर, FIR दर्ज हो गई है.... अपराधी की पहचान भी हो गई है, लेकिन ये देखना मजेदार होगा कि उसे पकड़ने में पुलिसवालों को और कितने यू-टर्न लेने पड़ेंगे.... तो दोस्तों... अगली बार अगर आप दिल्ली की सड़कों पर हों, तो ये मत सोचिएगा कि सड़के केवल गाड़ियों के लिए हैं.... हो सकता है कि कोई आपको अचानक बोनट पर लटका हुआ दिख जाए... अब बस यही दुआ है कि अगले ट्रैफिक चेकिंग में हमें ये "बोनट स्टंट" देखने की नौबत न आए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT