दिल्ली के सीमापुरी में झड़प के दौरान युवक की चाकू घोंपकर हत्या, एक घायल

ADVERTISEMENT

दिल्ली के सीमापुरी में झड़प के दौरान युवक की चाकू घोंपकर हत्या, एक घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Murder News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में झड़प के दौरान चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि चाकू घोंपने से घायल हुए दो व्यक्तियों को जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थप्पड़ का बदला मौत

मीणा ने बताया कि जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पाया कि डीएलएफ भोपुरा के निवासी 19 वर्षीय हर्षित भारद्वाज को चिकित्सकों ने मृत लाया गया घोषित किया था, जबकि कालंदर कॉलोनी के निवासी 22 वर्षीय शादाब का इलाज चल रहा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हर्षित के छोटे की एक अन्य किशोर के साथ बहस हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मार दिया।

चाकूबाजी में दोनों को काफी चोटें आईं

उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर अगले दिन हर्षित और शादाब के बीच भी विवाद हो गया। इस दौरान चाकूबाजी में दोनों को काफी चोटें आईं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜