Delhi: मंदिर में छुपा था साधु के हुलिए में शातिर, तेजाब फेंककर की थी बीवी की हत्या,

ADVERTISEMENT

Delhi: मंदिर में छुपा था साधु के हुलिए में शातिर, तेजाब फेंककर की थी बीवी की हत्या,
अपनी पत्नी को तेजाब से नहलाने वाला आरोपी महाराष्ट्र के मंदिर से गिरफ्तार
social share
google news

Delhi Acid Attack : दिल्ली के जहांगीरपुरी में तेजाब फेंककर अपनी बीवी को मौत के घाट उतारने वाला शातिर पूरे एक साल के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। 25 हजार के इस इनामी आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सोलापुर के बारू मामा मंदिर से गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि पुलिस से बचने के लिए इस 61 साल के शातिर ने साधु का हुलिया धारण कर रखा था। 

हुलिया बदलकर रह रहा था बहरुपिया

पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है, वो 61 साल का जितेंद्र है। जिस वक्त पुलिस ने उसे पकड़ा उसका हुलिया पूरी तरह से बदल चुका था। चेहरे पर बड़ी बड़ी दाढ़ी और साधुओं की तरह का चोला पहन रखा था। मजे की बात ये है कि जब वो जहांगीरपुरी में रहता था तो भी उसे मंदिर जाना ही पसंद था। वो सारा सारा दिन मंदिर में बैठा रहता था। बेरोजगार था, कुछ कमाता धमाता नहीं था, लिहाजा बीवी उसे अक्सर ताने मारा करती थी। पुलिस को भी वो महाराष्ट्र को कोल्हापुर में एक मंदिर में ही बैठा मिला।

एक साल पहले बीवी पर फेंका था तेजाब

पिछले साल 29 अप्रैल को उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में जितेंद्र ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया था। क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जितेंद्र को इस बात का शक था कि उसकी बीवी के गैर मर्दों के साथ नाजायज ताल्लुकात हैं। 

ADVERTISEMENT

घायल बीवी ने दिया था बयान

इस घटना के बाद तेजाब से उसकी बीवी बुरी तरह से झुलस गई थी। अस्पताल में जितेंद्र की बीवी के पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर उसके खिलाफ धारा 326 ए यानी जानबूझकर किसी को गहरी चोट पहुँचाने का मामला दर्ज हुआ था, और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 

पुलिस को इसलिए नहीं मिला था सुराग

उधर इलाज के दौरान ही जितेंद्र की बीवी ने दम तोड़ दिया था लिहाजा उसके खिलाफ लिखे मुकदमें में हत्या का मामला भी जोड़ दिया गया था। बकौल पुलिस पिछले एक साल से जितेंद्र लगातार भाग रहा था और कुछ ही दिनों में वो अपना ठिकाना बदल देता था। पुलिस को उसका सुराग इसलिए भी नहीं मिल पा रहा था क्योंकि वो अपनी फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। इसके अलावा गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना हुलिया भी पूरी तरह से बदल लिया था। 

ADVERTISEMENT

मंदिर में ले रखी थी पनाह

इसी बीच पुलिस को मुखबिरों से इत्तेला मिली कि जितेंद्र पुलिस से बचने के लिए महाराष्ट्र में कहीं छुपा हुआ है। बीती 2 अप्रैल को पुलिस ने उसे कोल्हापुर से पकड़ा। पुलिस को अपनी तफ्तीश के दौरान ये बात पता चली थी कि जितेंद्र को मंदिरों में बैठकर अपना वक्त बिताना पसंद था। लिहाजा उसने पहले तो दिल्ली के ही मंदिरों में अपनी निगाहें लगा रखीं थी लेकिन वो वारदात के बाद से ही दिल्ली से भाग गया था। जब पुलिस को उसके महाराष्ट्र में होने की खबर लगी तो अलग अलग टीमों के जरिए महाराष्ट्र के कई शहरों में छानबीन की जा रही थी। पुलिस ने वहां भी मंदिरों पर ही अपना पहरा लगाया। और आखिरकार उसे एक ऐसे शख्स का पता मिला जो वहां का तो नहीं है लेकिन अक्सर मंदिर आता रहता है। मगर उसने अपना हुलिया साधु की तरह बना रखा था। जिससे उसे छुपने में आसानी हो सके। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜