रूसी सांसद की मौत के बाद इसलिए उठने लगे हैं सवाल, हिन्दू रीति से क्यों हुआ अंतिम संस्कार?

ADVERTISEMENT

रूसी सांसद की मौत के बाद इसलिए उठने लगे हैं सवाल, हिन्दू रीति से क्यों हुआ अंतिम संस्कार?
social share
google news

Death Mystrey: ओडिशा में दो रूसी सैलानियों की मौत की मिस्ट्री अब पुलिस का सिरदर्द बन चुकी है। क्योंकि मरने वालों में एक सैलानी रूस का जानामाना कारोबारी होने के साथ साथ वहां का सांसद भी था और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी खेमे का बताया जा रहा है।

असल में रूसी सैलानी की मौत के बाद सवाल इसलिए खड़े हो गए क्योंकि दोनों सैलानियों को उनकी परंपराओं से हटकर हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक चिता में जलाया गया है। जबकि आमतौर पर रूस में मरने के बाद लोगों को दफ्न करने की प्रथा है।

सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि ओढिशा में जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है उसमें किसी भी तरह की साजिश की संभावना से इनकार किया गया है। लेकिन पोस्टरमार्टम के बाद शव का बिसरा को सुरक्षित नहीं रखा गया जिसकी वजह से आगे की किसी भी तरह की जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ADVERTISEMENT

Death Mystrey: ओडिशा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। ओडिशा के रायगढ़ के एक होटल में मंगलवार को दो रूसी सैलानियों की मौत की खबर से पूरे इलाक़े में सनसनी दौड़ गई। असल में होटल में चार रूसी सैलानी ठहरे हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक एक सैलानी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई जबकि तीन दिन के बाद ही दूसरे सैलानी को रहस्यमयी हालत में मरा हुआ पाया गया।

इस घटना के सामने आने के बाद ओडिशा में सीआईडी और क्राइम ब्रांच ने रहस्यमयी हालात में हुई दो रूसी सैलानियों की मौत की गुत्थी को सुलझाने का जिम्मा ले लिया है। क्योंकि इन दो रूसी सैलानियों में से एक यानी सांसद पावेल एंटोव को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कट्टर विरोधी माना जाता है और उनकी ही मौत को संदिग्ध नज़रों से देखा जा रहा है। और उसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में कई गहरी चोट दिखी हैं।

ADVERTISEMENT

इसी बीच रायगढ़ के होटल में दो रूसी सैलानियों  मौत के बाद पोस्टमॉर्टम किया गया लेकिन उसके बाद उन दोनों का हिन्दू रीत रिवाज से अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। और इसके बाद ही इस मौत के हालात और अंतिम संस्कार को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए।

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि ओडिशा के रायगढ़ होटल में 22 दिसंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से एक सैलानी की मौत हुई थी जबकि 25 दिसंबर को रुसी सांसद पावेल एंटोव की रहस्यमय हालत में मौत की खबर मिली।

Death Mystrey: हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह की साज़िश की बात से तो इनकार किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक सैलानी की मौत ऊंचाई से गिरने की वजह से अंदरूनी चोटों की वजह से हुई जबकि दूसरे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच और सीआईडी अब इसी बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि जिस सैलानी की मौत ऊंचाई से गिरने से बताई जा रही है उसके पीछे का असली सच क्या है।

इसी बीच दोनों रूसी नागरिकों का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया। तस्वीरें गवाह हैं कि दोनों को लकड़ी की चिता पर लिटाया गया और फिर चिता में आग लगाई गई । और इसी बात को लेकर अब कई तरह के सवाल उठाए जाने लगे हैं। एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या किसी तरह की साजिश पर पर्दा डालने की गरज से ही उनका अंतिम संस्कार इस तरह से किया गया।

हालांकि रूसी सैलानियों की मौत को लेकर बहुत से सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि बताया जा रहा है कि 65 साल के रूसी नेता और वहां के जाने माने बिजनेसमैन पावले एंटोव की होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हुई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT