बॉलीवुड की वो हीरोइन, जो गैंगस्टर और डॉन से Love के चक्कर में बर्बाद हुईं, आख़िरी नाम हैरान कर देगा!

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड की वो हीरोइन, जो गैंगस्टर और डॉन  से Love के चक्कर में बर्बाद हुईं, आख़िरी नाम हैरान कर देगा!
social share
google news

Bollywood Under world Connection: ये वो तमाम बॉलीवुड की अभिनेत्रियों रही हैं, जो न केवल अपने हुस्न और एक्टिंग के बल पर फिल्म Industry में एक वक्त तक छाई रही, बल्कि जिनका नाम गैंग्स्टर्स, डॉन और माफियाओं से जुड़ा। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि कई बार कई Dons का नाम कई बॉलीवुड हीरोइनों से जुड़ा है। कई बार कई डॉन्स भी हीरोइनों की खूबसूरती पर फिदा हो गए।

कई सारी बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो अपने करियर के पीक पर रहते हुए अंडरवर्ल्ड के संपर्क में आ गईं। उनका पूरा करियर खत्म हो गया और कुछ तो देश छोड़कर भी चली गईं।

आज हम आपको ऐसी ही 5 एक्टर्स के बारे में बताते हैं, जो कभी न कभी इन डॉन की महबूबा रही हैं। 

ADVERTISEMENT


मंदाकिनी

साल 1985। राज कपूर की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था - 'राम तेरी गंगा मैली' । इसकी स्टार अभिनेत्री मंदाकिनी को कौन नहीं जानता? लेकिन क्या आपको पता है कि मंदाकिना का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था। बाकायदा दोनों की तस्वीरें भी सामने आई थी, जिससे ये साफ हुआ कि ये महज सिर्फ अफवाहें नहीं थी। शारजाह में एक मैच के दौरान मंदाकिनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है। कहते हैं कि यही सबसे साफ तस्वीर दाऊद की थी। हालांकि मंदाकिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका दाउद से कोई रिश्ता नहीं है। बाद में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया और शादीशुदा जीवन जीने लगीं। फिलहाल वे भारत वापस आ गई हैं।

अनीता अयूब


दाऊद का दिल सिर्फ मंदाकिनी पर ही नहीं आया। Underworld डॉन पाकिस्तान की एक Actress का भी दीवाना था। कहते हैं कि प्यार के चक्कर में डॉन ने एक शख्स को रास्ते से हटा दिया था। पाक मीडिया के मुताबिक, पाक अभिनेत्री अनीता अयूब का नाम भी दाऊद इब्राहिम से जुड़ा। दाऊद और अनीता के प्यार के बारे में लोगों को तब पता चला जब निर्माता जावेद सिद्दिकी की निर्मम हत्या हुई। जावेद ने अनीता को फिल्म में साइन करने से मना कर दिया था। फिर क्या था, डॉन को गुस्सा आया और जावेद की हत्या कर दी गई। कहा जाता है कि जावेद की हत्या में दाऊद का हाथ था। 

ADVERTISEMENT


मोनिका बेदी

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का नाम Bollywood Actress मोनिका बेदी के साथ जुड़ा था। अबू सलेम दाऊद का खासमखास था। अबू और मोनिका का रिश्ता काफी गहरा था। कहते हैं कि सलेम से प्यार के चक्कर में मोनिका बेदी को जेल तक जाना पड़ा। monika ने एक दफा कहा था कि उसे अबू के काले कारनामों के बारे में पता तक नहीं था। यहां तक कि अबू ने उसे अपना असली नाम तक नहीं बताया था। 

ADVERTISEMENT

जब बैंकॉक में सलेम को गिरफ्तार किया गया तो मोनिका भी उनके साथ थीं। सलेम ने मोनिका का करियर संवारने के लिए कई फिल्म प्रोड्यूसरों पर दबाव बनाया और कुछ फिल्मों में मोनिका को काम भी मिला, लेकिन सलेम की गिरफ्तारी के साथ ही मोनिका का फिल्मी करियर भी खत्म हो गया। 


ममता कुलकर्णी 

ममता कुलकर्णी अंडरवर्ल्ड से रिश्तों को लेकर विवादों में तो रही ही, साथ ही बॉलीवुड में वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थी। कहते हैं कि उनकी नजदीकियां ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से थी। बाद में दोनों ने शादी भी की। 2016 में ममता कुलकर्णी को केन्या एयरपोर्ट पर पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में ममता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। आजकल ममता कुलकर्णी विदेश में है। एक इंटरव्यू के दौरान ममता ने तमाम आरोपों से इनकार किया था। एक्ट्रेस ने एक बयान में कहा था कि उनका रुझान आध्यात्म की ओर बढ़ गया है और अब वे नए सिरे से जीवन जी रही हैं।

सोना हाजी मस्तान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोना को हाजी मस्तान से जोड़ा जाता है। हाजी मस्तान ने सोना को पहली बार अपने प्रोडक्शन की एक फिल्म में देखा था और वो तभी से उससे प्यार करने लगे थे। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां आई और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    'कौन सी बड़ी सिलेब्रिटी है, इसका मुंह काला करो...' जयपुर में तृप्ति डिमरी पर फूटा गुस्सा, पोस्टर पर पोती कालिख

    'कौन सी बड़ी सिलेब्रिटी है, इसका मुंह काला करो...' जयपुर में तृप्ति डिमरी पर फूटा गुस्सा, पोस्टर पर पोती कालिख

    RECOMMENDED
    दिल्ली की सड़कों पर कानून की उड़ी धज्जियां, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की जान पर बन आई

    दिल्ली की सड़कों पर कानून की उड़ी धज्जियां, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की जान पर बन आई

    RECOMMENDED
    पुणे में दोस्त संग घूमने गई थी 21 साल की लड़की, रात में सुनसान जगह 3 लड़कों ने पकड़ा, फिर किया गैंगरेप

    पुणे में दोस्त संग घूमने गई थी 21 साल की लड़की, रात में सुनसान जगह 3 लड़कों ने पकड़ा, फिर किया गैंगरेप

    RECOMMENDED
    कोटा में एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, 7वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान, आरोप- हॉस्टल की वार्डन कर रही थी...

    कोटा में एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, 7वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान, आरोप- हॉस्टल की वार्डन कर रही थी...

    RECOMMENDED
    पैरों में कड़ी बंधी थी, पुलिस AC room में सो रही थी, नाक के नीचे से भाग गया आरोपी

    पैरों में कड़ी बंधी थी, पुलिस AC room में सो रही थी, नाक के नीचे से भाग गया आरोपी

    RECOMMENDED
    लड़की ने पहले खोली पैंट, फिर e Rickshaw वाले की जमकर की धुनाई, Viral हो गया Video, वजह हैरान कर देगी

    लड़की ने पहले खोली पैंट, फिर e Rickshaw वाले की जमकर की धुनाई, Viral हो गया Video, वजह हैरान कर देगी

    MOST READ
    पति के दोस्त पर आया पत्नी का दिल, फिर पति को पिलाई शराब, फिर छाती पर बैठकर घोंटा गला

    पति के दोस्त पर आया पत्नी का दिल, फिर पति को पिलाई शराब, फिर छाती पर बैठकर घोंटा गला

    RECOMMENDED
    सुल्तानपुर डकैती में 'यादव' के बाद 'ठाकुर' का एनकाउंटर, अनुज के एनकाउंटर की सच्चाई आई सामने

    सुल्तानपुर डकैती में 'यादव' के बाद 'ठाकुर' का एनकाउंटर, अनुज के एनकाउंटर की सच्चाई आई सामने

    RECOMMENDED
    दूल्हे का पापा बनकर होने वाली बहुओं को ठगता था राहुल, फोन पर करता था मीठी-मीठी बात, पिघल जाती थीं लड़कियां

    दूल्हे का पापा बनकर होने वाली बहुओं को ठगता था राहुल, फोन पर करता था मीठी-मीठी बात, पिघल जाती थीं लड़कियां

    RECOMMENDED
    दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, हनीट्रैप में फंसाकर युवक का मर्डर कराने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, हनीट्रैप में फंसाकर युवक का मर्डर कराने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार

    RECOMMENDED