Bihar Crime: गर्लफ्रेंड के घर में बॉयफ्रेंड की हत्या, प्रेमिका के परिजनों नें घर बुलाया और मार डाला!
Supaul Murder Case: प्रेमिका के घर में प्रेमी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को घर बुलाया और युवक को मौत की नींद सुला दिया।
ADVERTISEMENT
![Bihar Crime: गर्लफ्रेंड के घर में बॉयफ्रेंड की हत्या, प्रेमिका के परिजनों नें घर बुलाया और मार डाला! Bihar Crime: गर्लफ्रेंड के घर में बॉयफ्रेंड की हत्या, प्रेमिका के परिजनों नें घर बुलाया और मार डाला...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/lingo/crtak/images/story/202303/1677765387395_copy_of_sunil_thumb_file_-_2023-03-02t192250.075_converted_16x9.jpg?size=948:533)
Bihar Crime News: सुपौल में प्रेमिका के घर में प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमिका के परिजनों नेप्रेमी को घर बुलाया और हत्या लाश लाश को पड़ोस के प्लाट में फेंक दिया था। ये मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपड़िया गांवका है।
यहां प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लगभग एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतककी पहचान कुपड़िया वार्ड 13 निवासी मोहम्मद आमिर के पुत्र अख़्तर के रूप में हुई है।
घटना बीती गुरुवार रात की बताई जा रही है। जहां प्रेमिका के घरवालों ने पहले प्रेमी को अपने घर बुलाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारों ने अपने ही घर के चारदीवारी के करीब उसका शव फेंक दिया।
मृतक अख्तर के परिजन ने बताया अख्तर को पड़ोस के ही अफरोज आलम, और सभी परिवार के लोगों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी है। एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था बीती देररात प्रेमिका के परीजन ने प्रेमी अख्तर को घर बुला कर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, घटना के बाद से प्रेमिका के घरवाले सहित प्रेमिका फरार है।
घटना स्थलपर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि कपड़िया में एक हत्या का मामला सामने आया है, घटना स्थल पर पहुंचे हैं।घटना की जानकारी उपलब्ध कर रहे हैं। शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाजा रहा है।
ADVERTISEMENT