Ankita Murder Case: पहले कार सिखाई, फिर रूम में शिफ्ट किया, शराब पी और फिर छेड़छाड़ की! हत्याकांड में हुए कई खुलासे

ADVERTISEMENT

Ankita Murder Case: पहले कार सिखाई, फिर रूम में शिफ्ट किया, शराब पी और फिर छेड़छाड़ की! हत्याकांड म...
social share
google news

Ankita Murder Case: अंकिता के मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है। ये साफ हो गया है कि पुलकित अंकिता को गंदी नजर से देखता था। इसका खुलासा एक WhatsApp चैट से हुआ है।

ये चैट Takatak से हुई है। ये टकाटक कौन है, इसकी जांच की जा रही है। इसे साजिश कहे या हालात के तहत, पुलकित ने अंकिता को अपने बराबर वाले रूम में शिफ्ट करवा लिया था। ये रूम इंटर कनेक्टिड था। इसके पीछे ज्यादा गेस्ट आने का बहाना बनाया गया। फिर वो अंकिता को ड्राइविंग सिखाने लगा। उसके पीछे पुलकित का तर्क था कि कई बार रिजॉर्ट में आने वाले मेहमानों को घुमाने ले जाना होता है, इसलिए कार चलानी आनी चाहिए। पुलकित रिसेप्शनिसट अंकिता के करीब आने की कोशिश करने लगा।

इसी दौरान पुलकित ने रात के समय अंकिता के रूम में बैठ कर शराब भी पी और फिर अंकिता को जबरन गले लगाने की कोशिश की। जब इसका विरोध किया गया तो पुलकित ने दूसरे दिन अंकिता से माफी भी मांगी और कहा, ''सॉरी, मुझे माफ कर देना। रात को मैं नशे में था।''

ADVERTISEMENT

इस चैट को पुलिस अहम सबूत मान कर चल रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜